भागलपुर ,बिहार न्यूज लाईव। मंगलवार को लोकसभा आम निर्वाचन- 2024 को स्वतंत्र, शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने हेतु उसकी तैयारी को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह-जिलाधिकारी डॉ0 नवल किशोर चौधरी ने प्रेस ब्रीफिंग की।उन्होंने संवाददाता को बताया कि भागलपुर जिला के सातों विधानसभा में कुल 2234 मतदान केंद्र हैं जिसमें 152- बिहपुर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में मतदान केंद्र की संख्या 251, 153-गोपालपुर में मतदान केंद्र की संख्या 264, 154-पीरपैती(अ0जा0) में 350, 155- कहलगांव में 343, 156- भागलपुर में 336, 157- सुल्तानगंज में 352 एवं 158-नाथनगर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में
में 338 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। कुल 14 चलंत मतदान केंद्र बनाए गए हैं जिनमें 152-बिहपुर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में 3, 155- कहलगांव में 2,156- भागलपुर में 6,157- सुल्तानगंज विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 3 चलंत मतदान केंद्र शामिल हैं। जिले में कुल मतदान केंद्र भवनों की संख्या 1267 हैं।भागलपुर में कुल मतदाताओं की संख्या 22 लाख 93 हजार 233 है, जिनमें 12 लाख 03 हजार 466 पुरुष, 10 लाख 89 हजार 634 महिला एवं 133 अन्य मतदाता हैं।152-बिहपुर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में 142375 पुरुष मतदाता एवं 132304 महिला मतदाता, गोपालपुर में 146236 पुरुष मतदाता एवं 135499 महिला मतदाता एवं 13 अन्य मतदाता, पीरपैती(अ0जा0) में 189027 पुरुष मतदाता, महिला मतदाता 167056 एवं अन्य 13 मतदाता, कहलगांव में 186481 पुरुष मतदाता, 169133 महिला मतदाता एवं अन्य 23 मतदाता में कुल 3555637 मतदाता, भागलपुर में 178229 पुरुष मतदाता, 161054 महिला मतदाता एवं अन्य 25 मतदाता में कुल 339308 मतदाता, सुल्तानगंज में कुल 343517 मतदाता हैं
जिनमें 180994 पुरुष एवं 162500 महिला एवं 23 अन्य मतदाता शामिल है। नाथनगर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल 342227 मतदाता है जिसमें 180124 पुरुष एवं 162088 महिला एवं 15 अन्य मतदाता शामिल हैं। जिला में पुरुष एवं महिला मतदाता का अनुपात 913 है। उल्लेखनीय है जिले में 18-19 वर्ष के मतदाता की संख्या 28003, 80+ मतदाता की संख्या 43868 एवं पीडब्लूडी मतदाता की संख्या 18490 है। जिले में कुल 262 सेक्टर बनाए गए हैं।
जिले के सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए 5-5 एसएसटी गठित किया गया है एवं 23 एफएसटी गठित किया गया है। उल्लेखनीय है कि जिले का मतदाता लिंगानुपात 888 से बढ़कर 913 हो गया है। कुल 49347 महिला मतदाताओं का नाम जोड़ा गया है।
Comments are closed.