बिहार न्यूज़ लाइव अररिया डेस्क वरीय संवाददाता अंकित सिंह।अररिया। आगामी लोकसभा चुनाव एवं होली और रमजान पर्व के मद्देनजर भरगामा थाना क्षेत्र में शांति व भयमुक्त वातावरण बनाए रखने हेतु शनिवार की शाम फारबिसगंज अनुमंडल पदाधिकारी शैलजा पांडेय एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मुकेश कुमार साहा के नेतृत्व में दर्जनों पुलिस बलों के साथ मिलकर फ्लैग मार्च निकाला।
संयुक्त बल ने घनी आबादी और संवेदनशील इलाकों से गुजरते हुए असामाजिक तत्वों को कड़ा संदेश दिया कि चुनाव प्रभावित करने का प्रयास किया तो खैर नहीं। साथ हीं आमजन को यह विश्वास दिलाया कि निडर होकर मतदान करें। एसडीओ शैलजा पांडेय ने कहा कि भरगामा प्रखंड के विभिन्न जगहों पर फ्लैग मार्च निकालकर आमजनों को शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने का संदेश दिया। यह फ्लैग मार्च सिमरबनी बाजार से शुरू होकर शंकरपुर होते हुए महथावा बाजार होकर भरगामा प्रखंड मुख्यालय के बाद खुजरी बाजार में समाप्त हुआ।
वहीं एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा ने बताया कि इस फ्लैग मार्च का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र में शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखना और शरारती तत्वों को संदेश पहुंचाना है कि वह आगामी लोकसभा चुनाव एवं होली और रमजान पर्व के दौरान कोई गलत कार्य करने की हिमाकत न करें। इस दौरान एसडीओ शैलजा पांडेय,एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा,डीसीएलआर अंकिता सिंह,अनुमंडल निर्वाचन पदाधिकारी सह कार्यपालक दंडाधिकारी अभिनाश कृष्णा,भरगामा बीडीओ शशि भूषण सुमन,सीओ निरंजन कुमार मिश्रा,थाना प्रभारी मनीष कुमार फारबिसगंज सीओ रेखा कुमारी आदि शामिल थे।
Comments are closed.