*जगतपिता ब्रह्मा जी का किया विशेष मनमोहक श्रृंगार
* भाजपा नेताओं व तीर्थ पुरोहित ने किया स्वागत
बिहार न्यूज़ लाईव पुष्कर/अजमेर डेस्क: (हरिप्रसाद शर्मा)झारखंड के राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन राज्यपाल ने पौराणिक तीर्थ पुष्कर सरोवर की पूजा अर्चना कर ब्रह्मा के दर्शन किए ।
पुष्कर पहुंचने पर ब्रह्मा मंदिर पर जिला कलेक्टर डा भारती दीक्षित, पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा, सीओ पुष्कर मनीष बड़गुर्जर, सीआई राकेश यादव ने राज्यपाल सीपी राधा कृष्णन की अगवानी की।पुलिस की और से राज्यपाल के सम्मान में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ब्रह्म घाट पहुंचने पर श्री तीर्थ गुरु पुष्कर पुरोहित संघ ट्रस्ट ट्रस्टी विमल बादल पाराशर के नेतृत्व में तीर्थ पुरोहितों ने किया पारंपरिक स्वागत सत्कार पुष्कर राज का दुपट्टा एवं पुष्पहार पहनाकर पुष्कर तीर्थ सरोवर का छायाचित्र भेंट किया।
राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन का भाजपा की ओर पूर्व पालिकाध्यक्ष कमल पाठक,भाजपा मंडल अध्यक्ष पुष्कर नारायण भाटी,महामंत्री अरुण वैष्णव, पार्षद लक्ष्मी पाराशर, मुकेश कुमावत, रोहन बाकोलिया, धर्मेंद्र नागौरा, पवन पाठक, दरियाव सिंह रावत, अशोक पाराशर, अंशुमान पाराशर, घनश्याम भाटी, हरि शंकर चौहान, संदीप पाराशर, कमल पाराशर जैकी, चेतन खत्री सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया।
वहीं तीर्थ पुरोहितों में गोविन्द पाराशर, हरी भाई, संजय पाराशर, पूनम चंद आदाली, हरी भाई, अंकित पाराशर, रेशू पाराशर, सत्यनारायण धर्मावत, राजेश , मधुसूदन भाउ आदि तीर्थ पुरोहितों ने स्वस्तिवाचन कर स्वागत व अभिनंदन करते हुए पुष्कर राज महाराज की जयकारे के साथ स्वागत किया।
राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ब्रह्मा मंदिर वहाँ ब्रह्मा जी की आरती उतारी। पुजारी कृष्णगोपाल वशिष्ठ ठ ने ब्रह्मा मंदिर की जानकारी देते हए शाल ओढ़ाकर ब्रह्माजी की तस्वीर भेंट की। इस दौरान पुजारी जुगल वशिष्ठ , वैभव वशिष्ठ भी मौजूद रहे। मंदिर अस्थाई प्रबंध समिति की ओर से इस मौके पर जगतपिता ब्रह्मा जी का विशेष मनमोहक श्रृंगार किया गया।
Comments are closed.