फ़ोटो: कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालु
बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क: मशरक।
मशरक नगर पंचायत क्षेत्र के गोपालवाड़ी गांव में दो दिवसीय अखंड अष्टयाम भव्य कलशयात्रा से शुभारम्भ की गई। यज्ञ मंडप परिसर से आचार्य देवेन्द्र तिवारी ने वैदिक मंत्रोच्चार से यजमान अनुज सिंह और धर्मपत्नी आरती सिंह की मौजूदगी में कलश को पीला वस्त्र धारण किए कन्याओं और महिलाओं को कलश सौंपा।
भव्य कलशयात्रा परिसर से बैंड बाजा के साथ महाराणा प्रताप चौंक, महावीर चौक,सिदधात्री मंदिर परिसर, अस्पताल चौक,गांव का भ्रमण कर थाना परिसर स्थित राम जानकी शिव मंदिर परिसर पर पहुंची, जहां मंदिर के पुजारी टुन्ना बाबा ने विधिवत मंत्रोच्चार से पूजा-अर्चना कराई , फिर विधिवत जलबोझी कराई गई।
कलशयात्रा पुनः यज्ञ मंडप पहुंची और विधिवत पूजा अर्चना के बाद दो दिवसीय अखंड अष्टयाम की शुभारंभ हुई। मौके पर सरपंच बिनोद प्रसाद, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि रौशन सिंह मुखिया,पंचम सिंह, बसंत सिंह, फूलेनद्र सिंह ,कमलदेव सिंह, अशोक सिंह,मुना सिंह,नरेश सिंह,कन्हैया सिंह,साहेब सिंह,अरविंद सिंह,शत्रुघ्न सिंह सहित अन्य मौजूद थे।
Comments are closed.