आरबीटी विद्यालय के बच्चो ने परचम लहराया। 94,93 व 92 प्रतिशत लाया अंक।
बिहार न्यूज़ लाइव सिवान डेस्क: गूठनी (सिवान )आरबीटी विद्यालय सरेया के बच्चो ने सीबीएसई की 10 वी और 12 वी की परीक्षा में शत प्रतिशत कामयाबी प्राप्त करते हुये अधिकाधिक अंक लाने का भी काम किया है। 10 वी में हर्षित बरनवाल ने 94.40, प्रथमेश ने 93 व प्रेम प्रकाश ने 92 प्रतिशत अंक प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रौशन किया है वही 12 वी में दिव्यांशु कुशवाहा ने 80 तथा वैभव पांडेय ने 78 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय का मान बढ़ाया।
हर्षित बरनवाल ने गणित में 100 में 100 अंक लाकर कीर्तिमान स्थापित किया है। इनके अलावा दिव्यांशु कुशवाहा, वैभव पांडेय, रौशनी खातून, नूतन कुमारी, रितेश कुमार पांडेय, आदित्य सिंह, अभिलाषा सिंह, आयुष पांडेय, साक्षी राइ और सोनू कुमार ने 12 वी एवं 10 वी में हर्षित बरनवाल, प्रथमेश, प्रेम प्रकाश, अपूर्व विश्वकर्मा, ओमकार साहनी, कुमारी पल्लवी, शिवम् यादव, आशीष गुप्ता, गौरव गुप्ता, अभय बरनवाल ने सर्वश्रेष्ट 10 में स्थान बना कर विद्यालय का नाम रोशन किया। इसी के साथ बच्चो ने शत प्रतिशत रिजल्ट कर के विद्यालय का नाम रोशन किया।
विद्यालय के प्रबंध निदेशक संदीप तिवारी एवं प्रधानाचार्य मुकेश मिश्रा गुठनी ब्लाक प्रमुख विंध्यवासिनी नरायण सिंह, चेयरमेन राजेश गुप्ता, डॉ मुकुल वर्मा, पूर्व ब्लाक प्रमुख बबन यादव, डॉ रविद्र शुक्ला ने बच्चो की सफलता पर हर्ष व्यक्त किया और उनको शुभकामना देते हुये उज्जवल भविष्य की कामना की।
Comments are closed.