Bihar News Live
News, Politics, Crime, Read latest news from Bihar

 

हमने पुरानी ख़बरों को archive पे डाल दिया है, पुरानी ख़बरों को पढ़ने के लिए archive.biharnewslive.com पर जाएँ।

भागलपुर: जिलाधिकारी ने मासिक स्वास्थ्य समीक्षात्मक बैठक की दिए दिशा से निर्देश।

165

 

भगलपुर, बिहार न्यूज़ लाईव। मंगलवार को जिलाधिकारी सह अध्यक्ष, जिला स्वास्थ्य समिति, भागलपुर की अध्यक्षता में आयोजित मासिक स्वास्थ्य समीक्षात्मक बैठक की गई।जिसमें मात मृत्यु कार्यशाला:- मातृ मृत्यु के कारणों की समीक्षा में कम में पाया गया कि वर्तमान में बिहार राज्य में मातृ मृत्यु दर (एम0एम0आर0) 118 है जो कि बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के आयामों को परिलक्षित करता है।

 

एस०डी०जी० के अनुसार वर्ष 2030 तक इसे 70 तक लाया जाना है मातृ मृत्यु के कारणों को निम्न प्रकार से दर्शाया गया। साथ ही मातृ मृत्यु के अन्य कारणों में समाज में महिलाओं की निम्न सामाजिक एवं आर्थिक कारक, अशिक्षा, कम उम्र में विवाह, गर्भ धारण होना। समय पर अस्पताल में भर्ती न होने आदि की भी जानकारी दी गई।

 

मातृ मृत्यु में कमी के लिए निर्णय में विलंब अस्पताल में पहुंचने में विलंब एवं अस्पताल में मरीज का देखभाल में दिलब को भी दिस्तृत रूप से बताया गया।मातृ मृत्यु में कमी हेतु प्रसव पूर्व देखभाल के महत्ता को देखते हुए प्रत्येक माह की 09वीं एवं 21वी तारीख को पी०एम०एस०एम०ए० एवं ई०पी०एम०एस०एम०ए० को और अधिक प्रभावी ढंग से आयोजित करने हेतु निदेश दिया गया।

 

जटिल प्रसव वाले महिलाओं की पहचान कर स-समय फॉलोअप करते हुए उन्हें ससमय उचित स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने ऑयरन एवं कैल्सियम की गोली का वितरण की आवश्यकता के साथ साथ संस्थागत प्रसव कराने हेतु विशेष रूप से निर्देशित किया गया। साथ ही प्रसव कब में प्रसव से पूर्व एवं प्रसव के पश्चात् एस०ओ०पी० की पूरी जानकारी उपलब्ध कराई गई। इसके लिए यह भी आवश्यक है कि अस्तालों में गर्भवती माताओं को अस्पताल में भर्ती होने के साथ ही संबंधित पारकर्मी स्टाफ व चिकित्सक द्वारा तुरंत उन्हें एस०ओ०पी० के अनुसार स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराते हुए निर्धारित प्रपत्र मे ससमय डॉक्यूमेंटेशन करने का निदेश दिया गया

 

अस्पताल में कार्यरत चिकित्सक हर एक से डेढ़ घंटे पर राउण्ड लगा कर मरीजो स्थिति का जायजा लेंगे तथा मरीज के स्थिति के बारे में बी०एच०टी० पर उल्लेखित करेंगे। इस प्रकार के कार्यशाला का आयोजन प्रखण्ड स्तरीय स्वास्थ्य संस्थानों में आयोजित करने का निदेश गया।एस०एन०सी०यू० एस०एन०सी०यू० में माह अप्रैल 2023 में 140 नवजात शिशुओं को भर्ती किया गया है। निर्धारित लक्ष्य के विरूद्ध नवजात शिशुओं को भर्ती किया जा रहा है जिसकी उपलब्धि में आशातीत वृद्धि परिलक्षित हुई है तथा इसमें निरंतरा
बरतने का सख्त निदेश दिया गया।

 

एन0आर0सी0 माह अप्रैल 2023 में 43 बच्चों को भर्ती किया गया है जो कि एन0आर0सी0 के 20 बेड क्षमता के अनुरूप है।जो संतोषजनक है। प्रखण्ड स्तर पर आर०बी०एस०के० दल आई०सी०डी०एस० एवं ए०एन०एम० के माध्यम से कुपोषित बच्चों सदर अस्पताल में संचालित एन०आर०सी० में दुषित बच्चों को भर्ती कराया जा रहा है तथा इस सरकारी सुविधाओं का लाभ आम जन समुदाय को मिल रहा है। 102 एम्बूलेंस 4 अप्रैल 2023 में भी जिला का औसत टिप 50 परिलक्षित हुई है जिसमे गत माह में जिला के औसत उपलब्धि से कम उपलब्धि वाले संस्थानों द्वारा लक्षित उपलब्धि हासिल करते हुए माह अप्रैल 23 में क्रमश: नारायणपुर 5.3. नवगछिया एवं सबौर 61 उपलब्धि प्राप्त की गई है परंतु कहलगांव, नाथनगर, रंगरा खरीक सुलतानगंज एवं बिहपुर द्वारा औसत ट्रिप में कनी को देखते हुए इसे जिला के औसत ट्रिप प्राप्त करने का निदेश दिया गया साथ ही कहलगांव के औसत ट्रिप में लगातार कमी को देखते हुए वहां के अस्पताल प्रबंधक से स्पष्टीकरण पूछने का भी निदेश दिया गया।

 

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More