बिहार न्यूज़ लाईव लाईव मृगांक शेखर सिंह/जमुई डेस्क: जमुई जिला अंतर्गत लक्ष्मीपुर प्रखंड क्षेत्र के नजारी पंचायत में कार्यरत पंचायत रोजगार सेवक का रिश्वत लेते वीडियो वायरल हुआ था। संबंधित मामले को लेकर डीडीसी शशि शेखर चौधरी ने रोजगार सेवक का एग्रीमेंट रद्द कर उसे बर्खास्त कर दिया।बता दें कि जिले के लक्ष्मीपुर प्रखंड अंतर्गत नजारी पंचायत के रोजगार सेवक बिंदेश्वरी मंडल का 12000 रुपया रिश्वत लेते एक वीडियो वायरल हुआ था।
जमुई के जिलाधिकारी राकेश कुमार ने जांच कर कार्रवाई करने की बात कही थी। संबंधित मामले को लेकर डीडीसी शशि शेखर चौधरी ने लक्ष्मीपुर प्रखंड के मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी कौशलेंद्र कुमार को निर्देश देकर 24 घंटे के अंदर रोजगार सेवक का स्पष्टीकरण मांगे जाने के निर्देश दिया था।
रोजगार सेवक बिंदेश्वरी मंडल ने स्पष्टीकरण में बताया ब्लैकमेल करने के उद्देश्य यह वीडियो बनाया गया। कार्यक्रम पदाधिकारी कौशलेंद्र कुमार ने अपने पत्र संख्या 4 दिनांक 4- 1- 2024 द्वारा बिंदेश्वरी प्रसाद पंचायत रोजगार सेवक से प्राप्त स्पष्टीकरण को अस्वीकृत करते हुए अनुसंसानात्मक करवाई करने की अनुशंसा की थी। इसके साथ ही डीडीसी शशि शेखर ने बताया कि इस मामले में योजना से जुड़े जेई से भी स्पष्टीकरण की मांग की गई है।
Comments are closed.