बिहार न्यूज़ लाईव पुष्कर/अजमेर डेस्क: (हरिप्रसाद शर्मा) तीर्थराज पुष्कर अक्षय तृतीया के दिन एक सौ एक बटुक ब्राह्मणों को जनेऊ संस्कार विधि विधान से धारण करवाया गया । प्राप्त जानकारी के गऊघाट पर संचालित पाराशर कर्मकांड पाठशाला के आचार्य पं. ओम प्रकाश पाराशर के द्वारा सामूहिक यज्ञोपवित संस्कार शिविर पुष्कर सरोवर के कृष्णा घाट पर पंडित पुष्कर नारायण शास्त्री के आचार्यत्व में आयोजित किया गया ।जिसमें 101 विप्र बटुकों का वैदिक मन्त्रोच्चार के साथ सामूहिक उपनयन संस्कार सम्पन्न हुआ।
यह जनेऊ संस्कार कार्यक्रम निशुल्क किया गया । पंडित पुष्कर नारायण शास्त्री ने बताया कि आठ साल की उम्र के पर ब्राह्मण बालकों को जनेऊ धारण करना जरूरी है। जनेऊ धारण करने के पश्चात उन्हें अनुष्ठान, पूजा पाठ कराने का सूत्र प्राप्त हो जाता है। शास्त्री ने बताया कि आयोजन का उद्देश्य विद्वान, कर्मकांडी पुरोहित तैयार करना है।
Comments are closed.