समस्तीपुर: खानपुर थानाध्ययक्ष ने बीती रात गस्ती दल के पुलिस पदाधिकारी के सहयोग से सिरोपट्टी गाँव में छापामारी कर 87 बोतल विदेशी शराब के साथ एक शराब कारोबारी को किया गिरफ्तार….
थानाध्ययक्ष ने गिरफ्तार शराब कारोबारी के विरूद्व प्राथमिकी दर्ज कर भेजा जेल।
बिहार न्यूज़ लाईव अर्जुन कुमार झा/समस्तीपुर/ डेस्क खानपुर थाना क्षेत्र के सिरोपट्टी गाँव वार्ड-14 में गुप्त सूचना के आधार पर बीती रात थानाध्ययक्ष विपिन कुमार ने रात्रि गस्ती दल के पुलिस पदाधिकारी एएसआई शिवशंकर प्रसाद व सैप पुलिस फोर्स के सहयोग से सिरोपट्टी गाँव निवासी स्वर्गीय भब्बी महतो के पुत्र शिव कुमार महतो के यहाँ छापामारी के दौरान गौशाला घर में छुपाकर 775 एमएल के 87 बोतल विदेशी बरामद किया गया।तथा छापामारी के क्रम में मौके पर शराब कारोबारी शिव कुमार महतो को गिरफ्तार कर साथ में बरामद विदेशी शराब को जप्त कर थाना लाया गया।
वही मिली जानकारी के अनुसार बरामद विदेशी शराब एवं गिरफ्तार शराब कारोबारी के बारे में पूछने पर थानाध्ययक्ष विपिन कुमार ने बताया कि गिरफ्तार शराब कारोबारी ने समस्तीपुर बहेरी मुख्य पथ के सिरोपट्टी गाँव स्थित पक्की सड़क के किनारे महतो लाइन होटल खोले हुये है।जिसमें अवैध शराब कारोबारी कर होटल में खाना खाने वाले ग्राहकों को शराब उपलब्ध कराने की गुप्त सूचना मिली थी।जिसे त्वरित कार्रवाई करते हुये रात्रि गस्ती दल के पुलिस पदाधिकारी एएसआई शिवशंकर प्रसाद व सैप पुलिस फोर्स के सहयोग से गुप्त सूचना के आधार पर बीती रात सिरोपट्टी गाँव के वार्ड-14 में स्वर्गीय भब्बी महतो के पुत्र शिव कुमार महतो के यहाँ छापामारी के क्रम में गौशाला घर में छुपा कर रखे 87 बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया।
तथा वही छापामारी के दौरान शराब कारोबारी शिव कुमार महतो को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया।वही थानाध्ययक्ष विपिन कुमार ने अवैध शराब कारोबार करने के आरोप में सिरोपट्टी निवासी स्वर्गीय भब्बी महतो के पुत्र शिव कुमार महतो के विरूद्व बिहार मद्य निषेद्य उत्पाद अधिनियम 2018-थाना कांड संख्या-217/2023/धारा-30(a) के तहत प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार शराब कारोबारी शिव कुमार महतो को जेल भेज दिया गया।
Comments are closed.