समस्तीपुर: बिथान थानाध्ययक्ष विशाल कुमार सिंह ने अवैध शराब कारोबार करने के आरोप में वर्षो से फरार चल रहे चार प्राथमिकी अभियुक्त को किया गिरफ्तार…..
थानाध्ययक्ष श्री सिंह ने विश्वा एंव पूसहो व बिथान गाँव से चार गिरफ्तार शराब कारोबारी को भेजा रोसड़ा जेल।
बिहार न्यूज़ लाइव समस्तीपुर डेस्क: अर्जुन कुमार झा/समस्तीपुर/बिथान थानाध्यक्ष विशाल कुमार ने पुलिस के साथ गुप्त सूचना के आधार पर बीती रात थाना कांड संख्या-70/23-धारा-30(a) के वर्षो से फरार चल रहे प्राथमिकी अभियुक्त विश्वा गाँव निवासी पचकोरी मुखिया के पुत्र हरेराम मुखिया एंव पूसहो गाँव निवासी टेकन साहू के पुत्र महेश्वर साहू व बिथान गाँव निवासी अनिल कुमार पूर्वे के पुत्र गौतम कुमार तथा हसनपुर थाना क्षेत्र के हरिपुर गाँव निवासी छन्नू यादव के पुत्र श्रीलाल यादव थाना ये सभी चारों अभियुक्त को बीती रात घर से ही गिरफ्तार कर थाना लाया गया।वही अवैध शराब कारोबार करने के आरोप में गिरफ्तार अभियुक्त (1)हरेराम मुखिया एंव (2)महेश्वर साहू (3)गौतम कुमार तीनो थाना बिथान एवं (4)श्रीलाल यादव के बारे में पूछने पर थानाध्ययक्ष विशाल कुमार सिंह ने बताया कि अवैध शराब कारोबार करने के आरोप में बिहार मद्य निषेद्य उत्पाद अधिनियम 2018-धारा-30(a)के तहत चारो
शराब कारोबारी प्राथमिकी अभियुक्त था।जो कई वर्षो से फरार चल रहा था।जिसे बीती रात गुप्त सूचना पर छापामारी के दौरान घर से ही गिरफ्तार कर कागजी प्रक्रिया पूरी करते हुये रोसड़ा जेल भेज दिया गया।
Comments are closed.