*कोतवाली थानाध्यक्ष राजीव सिंह का हुआ नागरिक अभिनन्दन,सुगम यातायात के लिए हुआ सम्मान*
*अपराध और अपराधियों पर कहर बनकर टुटते हैं राजीव*
बिहार न्यूज़ लाईव वाराणसी डेस्क: गौतम कुमार झा/रंजीत सिंह/ वाराणसी| वाराणसी शहर के कोतवाल राजीव कुमार सिंह का कोतवाली थाना परिसर में समाज के बुद्धजीवियों,साहित्यकारों,अधिवक्ताओं और पत्रकारों ने नागरिक अभिनन्दन किया| कोतवाल राजीव सिंह ने अपने क्षेत्र में यातायात को सुगम बनाने के लिए अथक प्रयास किया है| जाम से कहराते आम जनमानस को निजात दिलाने के लिए बहुत कम समय में ही कोतवाल राजीव सिंह ने बहुत काम किया है जो आजतक किसी थाना प्रभारी ने नही किया था|
कोतवाली थाना क्षेत्र का विशेश्वरगंज गल्ला मंडी पूर्वांचल का सबसे बड़ा गल्ला मंडी है जिस कारण दिन हो या रात हर वक़्त ट्रैफिक जाम लगा रहता था लेकिन राजीव सिंह के अथक प्रयास से काफी हद तक इस विकराल समस्या से क्षेत्रवासियों सहित आम राहगीरों को निजात मिल गया है|
मैदागिन चौराहा शहर का ह्रदय स्थल है| बगल में ही पूर्वांचल का सबसे बड़ा दवा मंडी सप्तसागर होने के कारण मैदागिन चौराहे से लगायत बुलानाला और लोहे के लिए प्रसिद्ध लोहटिया तक भयंकर जाम लगता था,थाना प्रभारी राजीव सिंह ने अपने सुझबुझ और कर्तव्यपरायणता से इस ट्रेफिक समस्या पर काफी हद तक नियंत्रण प्राप्त कर लिया है|
कोतवाली थानाध्यक्ष के नागरिक अभिनन्दन में नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के वाराणसी मण्डल अध्यक्ष गौतम कुमार झा (एडवोकेट), जिलाध्यक्ष आनन्द कुमार सिंह,साहित्यकार श्याम मोहन झा,षष्ठ पीठाधीश्वर गोपाल मन्दिर,चौखम्बा के विधिक सलाहकार मनोज कपूर,भारत सरकार के नोटरी शिवेन्द्र पाठक, बुद्धिजीवी धनन्जय पाण्डेय,समाजसेवी नन्द कुमार सिंह प्रमुख रूप से शामिल थे|
Comments are closed.