बिहार न्यूज़ लाइव मधेपुरा डेस्क बीपी मंडल अभियंत्रण महाविद्यालय के सभागार में भविष्य में कृत्रिम बुद्धिमत्ता (Future in AI) में एक सेमिनार हुआ आयोजित.
जिसमें सेमिनार के मुख्य अतिथि आशीष चंद्र झा, प्रो. अजय गिरी (मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के प्रमुख), और प्रो. निशिकांत कुमार (प्रशिक्षण और प्लेसमेंट अधिकारी) और वहां मौजूद विभिन्न विभाग के विभाग अध्यक्ष और मौजूद अन्य शिक्षक गणों ने दीप जलाकर कार्यक्रम को प्रारंभ किया।
कार्यक्रम के आरंभ में डॉ. अजय गिरि ने एआई और इसके महत्व के बारे में बताया। उसके बाद प्रो. निशिकांत कुमार ने इस साल की प्लेसमेंट प्रगति पर एक विस्तृत रिपोर्ट दी और सत्र 2023-24 का प्लेसमेंट ब्रोशर भी छात्रों को दिखाया। उन्होंने छात्रों को प्रेरित किया कि वे नवाचारी बनें और अधिक कुशल हों। और निजी क्षेत्र में बेहतर करियर बनाएं। यह भी कहा कि हम अलग-अलग कंपनियों से संपर्क स्थापित करने का प्रयास कर रहे हैं ताकि अंतिम वर्ष के छात्रों के लिए प्लेसमेंट ड्राइव किया जा सके।
इसके बाद मुख्य अतिथि श्री आशीष चंद्र झा, ने कृत्रिम बुद्धिमत्ता और कृत्रिम बुद्धिमत्ता में नौकरी के अवसरों पर एक शानदार प्रस्तुति दी। उन्होंने छात्रों को इस क्षेत्र में अवसर लेने के लिए प्रोत्साहित किया। छात्रों ने कृत्रिम बुद्धिमत्ता में भविष्य के बारे में प्रश्न पूछे। हम कैसे एआई के क्षेत्र में नौकरी पा सकते हैं? इस पर बहुत ही विस्तृत प्रश्न-उत्तर सत्र हुआ l
अंत में प्रो. प्रीति कुमारी चौधरी ने मुख्य अतिथि, टीपीओ, विभागीय प्रशिक्षण और प्लेसमेंट समन्वयक प्रो. हक, प्रो. फिरोज अख्तर, प्रो. आशिष सुमन, सभी फैकल्टी और टी एंड पी सेल के सभी छात्र प्रतिनिधियों को धन्यवाद दिया। उन्होंने बताया कि ददन , अनुष्का, नैंसी, सुमन, पंकज, विश्वजीत, दीपक, अनन्या, आकांक्षा, खुशबू, अतुल, आयुष, वैभव, रितिक, अनुज ने इस सेमिनार की सफलता के लिए अपना पूरा प्रयास किया।
Comments are closed.