मध्य विद्यालय सुखासन के प्रांगण में मधेपुरा पुलिस ने जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया।
:डीआईजी ने कहा 30 मिनट के अंदर थाना आने वाले प्रीत लोगों की समस्याओं का निदान थाना के पुलिस पदाधिकारी करेंगे:
:डीआईजी ने कहा आम जनता की संतुष्टि ही हमारा लक्ष्य है:
:महिला हेल्प टैक्स और पंचायत स्तर पर महिलाएं अपनी समस्याओं को निधन करने के लिए जल्द ही व्हाट्सएप पर ग्रुप बनाया जाएगा:
:थाना और ब्लॉक में आने वाले बिचौलियों से बचे और पुलिस से खुद संवाद कर मामले का निष्पादन कराए:
बिहार न्यूज़ लाइव मधेपुरा डेस्क रिपोर्ट:रंजीत कुमार जिला संवाददाता मधेपुरा मधेपुरा जिला के कुमारखंड थाना क्षेत्र के रानीपट्टी सुखासन पंचायत स्थित मध्य विद्यालय सुखासन के प्रांगण में रविवार को मधेपुरा पुलिस द्वारा जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जन संवाद कार्यक्रम की अध्यक्षता मधेपुरा एसपी संदीप सिंह ने किया। जन संवाद कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कोसी रेंज के डीआईजी मनोज कुमार जन संवाद कार्यक्रम में भाग लिया। जन संवाद कार्यक्रम में मधेपुरा अनुमंडल एएसपी, सीआई , कुमारखंड थाना , भतनी ओपी, बेलारी ओपी के पुलिस पदाधिकारी सशस्त्र बल ग्रामीण पुलिस ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधि सैकड़ों की संख्या में जीविका दीदी, आंगनबाड़ी सेविका, आशा कार्यकर्ता बैंक कर्मी और स्थानीय ग्रामीण जनसंवाद कार्यक्रम में मौजूद थे। डीआईजी मनोज कुमार ने जन संवाद कार्यक्रम में मौजूद सभी को संबोधित करते हुए कहा पुलिस भी आपके परिवार की तरह है। पुलिस का काम आम जनता की संतुष्टि ही हमारा लक्ष्य है। उन्होंने कहा पुलिस से खुद आम लोग मिलकर अपनी समस्याओं का निदान कराने का काम करें। समाज में पहले बिचौलिया और दलालों के चक्कर में नफसे किसी भी थाना में बिचौलियों का कोई स्थान नहीं है। हमारा दरवाजा जनता के लिए सदैव खुला हुआ है। श्री कुमार ने कहा पारदर्शिता और ईमानदारी से लोगों से बात हुई है। खुद आम लोग थाना से संपर्क करें थाना के तमाम पुलिस पदाधिकारी को कहां जा रहा है जो भी आम लोग आए उससे बेहतर से बात करें उनकी बातों को सुने और 30 मिनट के अंदर प्रयास करें कि मामले का निदान हो। उन्होंने कहा पुलिस ने मन बना लिया है जनता की संतुष्टि ही कार्य पैमाना है।
पुलिस तभी सफल होगी जब लोग भी समझेंगे। गलत व्यक्ति थाना और ब्लॉक में आना-जाना करता है उसका सहयोग लेना बंद कर दें। एक नए विश्वास के साथ सीधा संपर्क पुलिस से करें ताकि पुलिस आपको अच्छा सेवा दे सके। विश्वास के साथ सहयोग करें बयान की जगह विज्ञान का प्रयोग करें। मधेपुरा एसपी संदीप सिंह ने कहा जन संवाद का उद्देश्य ही पुलिस और पब्लिक के बीच बेहतर रिश्ता हो और एक दूसरे में बेहतर संवाद कर समाज की जन समस्याओं का निदान कर सके। छोटेे मामले को सामाजिक स्तर पर पंचायत के माध्यम से मामले का निपटारा करनी चाहिए। महिलाओं की समस्या महिला पुलिस के माध्यम से ही सुना जाए इसके लिए तैयारी की जा रही है। पंचायत स्तर पर महिलाएं की समस्याओं के निदान के लिए महिला पुलिस से हेल्प डैक्स जल्द शुरुआत की जाएगी। व्हाट्सएप के माध्यम से महिलाएं अपनी समस्या महिला पुलिस से शेयर कर सकती है।
जल्द व्हाट्सएप ग्रुप बनाया जाएगा। जीविका दीदी और स्थानीय ग्रामीणों ने जन संवाद के माध्यम से अपनी अपनी बात पदाधिकारी के बीच रखा और कई सुझाव दिए। मौके पर मधेपुरा एसपी संदीप सिंह अनुमंडल एएसपी , इंस्पेक्टर , थाना अध्यक्ष संजीव कुमार, भतनी ओपी प्रभारी सत्य प्रकाश, बेलारी ओपी प्रभारी राजू कुमार सैकड़ों जीविका दीदी, आगनवाड़ी सेविका, सहायिका, आशा कार्यकर्ता जनप्रतिनिधि, विद्यालय के शिक्षक और स्थानीय ग्रामीण जन संवाद कार्यक्रम में मौजूद थे।
Comments are closed.