बिहार न्यूज लाइव मधेपुरा डेस्क: मधेपुरा :जेएनकेटी अस्पताल में हड़ताल जारी।
:ओपीडी सेवा ठप,एमरजेंसी सेवा है चालू।
:पुलिस चौकी की मांग,सुरक्षा नही तो सेवा नही।
जिला संवाददाता रंजीत कुमार
पश्चिम बंगाल के कोलकता आर्जिकर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी महिला चिकितास के साथ रेप और हत्या मामले के विरोध में मधेपुरा जेएनकेटी अस्पताल में हड़ताल जारी,ओपडी सेवा ठप तो वहीं इमरजेंसी सेवा बहाल कर दी गई है। हड़ताल पर डटे अस्पताल कर्मी और जूनियर व चिकित्सक की माने तो जब तक दोषी को फांसी की सजा नहीं मिल जाती है तब तक हड़ताल बदस्तूर जारी हीं रहेगा। वहीं हड़ताल के कारण अस्पताल के ओपीडी काउंटर वीरान है जहां आए दिन रोज सैकड़ों की संख्या में मरीज और उनके परिजन ओपीडी काउंटर पर पर्ची कटवाने की जद्दोजहद रहती थी आज यहां सभी काउंटर खाली है मरीजों के परिजन प्रेक्षा गृह में धरती के भगवान का घंटो इंतजार कर बैरंग अपने घर लौट जा रहे हैं महज आपातकालीन सेवा के तहत हीं तटकथित मरीजों का इलाज संभव हो पा रहा है। वहीं ओपीडी सेवा ठप हो जाने के कारण अस्पताल आने वाले मरीज और मरीजों के परिजनों का काफी परेशानी के दौड़ से गुजरना पड़ रहा है। हालांकि हड़ताल कब समाप्त होगा इस दिशा में अस्पताल प्रबंधन कैमरे पर कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे हैं। वहीं अस्पताल में हड़ताल पर डटे आंदोलनकारी चिकित्सकों ने बताया कि जब तक दोषी को सजा नहीं मिल जाती है और चिकित्सकों को बेहतर सुरक्षा प्रदान नहीं की जाती है तब तक हड़ताल जारी हीं रहेगा हड़ताल पर डटे चिकित्सकों ने स्थानीय अस्पताल में भी सुरक्षा व्यवस्था के तहत सरकार से जेएनकेटी परिसर में तत्काल पुलिस चौकी की मांग कर रहे हैं ताकि सुरक्षित होकर चिकित्सक सेवा दे सकें।
Comments are closed.