मधेपुरा: निर्माणाधीन पुलिस लाईन का महानिदेशक सह प्रबंध निदेशक के द्वारा किया गया निरीक्षण ,संवेदक को दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश ।
बिहार न्यूज़ लाईव मधेपुरा डेस्क: जिला संवाददाता रंजीत कुमार
मधेपुरा में निर्माणाधीन पुलिस लाइन का सोमवार को महानिदेशक सह प्रबंध निदेशक पुलिस भवन निर्माण विभाग पटना ,विनय कुमार के द्वारा निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मौके पर मौजूद संवेदक को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया । महानिदेशक सह प्रबंध निदेशक के द्वारा बताया गया कि मधेपुरा जिला 1981 का सृजित जिला है ।लंबे समय से यहां पुलिस लाइन की भुमि की व्यवस्था के लिए काफी अरसे से प्रयास किया जाता रहा है ।
बताया मैं स्वयं जब 2010 में आईजी दरभंगा था तो यहां मधेपुरा सुपौल का निरीक्षण किया था, सुपौल में भी पुलिस लाइन नहीं था वहां बाजार समिति में पुलिस लाइन चल रहा था। मधेपुरा की भी स्थिति ठीक नहीं थी पुलिस लाइन की निर्माण के लिए लंबे अरसे से भूमि की तलाश की जा रही थी बहुत सारी अड़चने आ जाती थी नहीं हो पा रहा था। अब हो चुका है जो जिले के लिए सौभाग्य की बात है। सुपौल का पुलिस लाइन निर्मित हो गया है बहुत अच्छा विकसित हुआ है मैं कल भ्रमण किया था। मधेपुरा पुलिस लाइन का निर्माण प्रारंभ हो गया है जो जगह है काफी अच्छा है और जो प्रगति है भवनों के निर्माण की वह भी अच्छा है। करीब चार महीना के दौरान यहां पर फाउंडेशन का काम सभी बिल्डिंग में हो चुका है और स्ट्रक्चर भी काफी तेजी से बढ़ रहा है। अगले वर्ष अक्टूबर 2025 तक पुलिस लाइन बना देने का लक्ष्य रखा गया है।
अक्टूबर 2025 तक मधेपुरा पुलिस लाइन कार्यरत हो जाएगा सभी सुविधाओं के साथ जो हमारे पुलिस पदाधिकारी हैं नए पुलिस लाइन में निवासीत और आवासित हो जाएंगे ।पुलिस बेहतर तरीके से काम करेगी आम जनों के साथ पुलिस मित्रवत होकर अपराध पर अंकुश लगाएगी।इस दौरान मोके पर मधेपुरा पुलिस अधीक्षक संदीप सिंह एएसपी प्रवेंद्र भारती हेड क्वार्टर डीएसपी सदर थाना अध्यक्ष विमलेंदु कुमार सहित जिले के तमाम पुलिस अधिकारी और दर्जनों की संख्या में पुलिस के जवान मौजूद थे।
Comments are closed.