मधेपुरा:वॉटर टैंक के शटरिंग खोलने के दौरान हरियाणा के गुरुग्राम में मधेपुरा के तीन मजदूर की हुई मौत।
:परिजनों में रो रो कर हुआ बुरा हाल,तो गांव में छाया मातमी सन्नाटा:
रंजीत कुमार/मधेपुरा
मधेपुरा जिले के तीन मजदूर की हरियाणा के गुरुग्राम में मौत हो गई है ।जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया है तो गांव में मातमी सन्नाटा छाया हुआ है। बताया जा रहा है कि यह हादसा हरियाणा के गुरुग्राम में हुआ है जब शुक्रवार को दो मजदूर और एक मिस्त्री निर्माणअधीन मकान के ग्राउंड फ्लोर पर बने वॉटर टैंक की शटरिंग खोलने के लिए पहुंचा था।
पहले एक मजदूर टैंक के नीचे उतरा कुछ देर बाद उसे देखने दूसरा पहुंचा जब दोनों नहीं लौटा तो कुछ देर बाद तीसरा पहुंचा और जब कुछ देर के बाद तीनों वापस नहीं लौटा तो वहां काम कर रहे अन्य मजदूरों ने शोर शराबा किया ।मौके पर पहुंचे लोगों ने स्थानीय पुलिस को घटना की सूचना दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को टैंक से बाहर निकाला और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया।
जहां मौके पर मौजूद चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया मरने वाला मजदूरो में दो मुरलीगंज प्रखंड के परवा गांव का रहने वाला है तो तीसरा कुमारखंड प्रखंड के लक्ष्मीपुर पंचायत का निवासी है परवा नव टोल वार्ड संख्या 5 निवासी मोहम्मद हामिद के बेटे मोहम्मद सगीर और मोहम्मद इस्लाम के बेटे मोहम्मद समद के रूप में की गई है।
जबकि कुमारखंड के लक्ष्मीपुर निवासी महंती शाह के पुत्र राजकुमार के रूप में पहचान की गई है मृतकों के घर पर कोहराम मचा हुआ है परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। बरहाल मधेपुरा जिले के तीन मजदूरों की हरियाणा के गुरुग्राम में हुई मौत की खबर ने पूरे जिले को झकझोर दिया है फिलहाल पार्थिव शरीर अब तक मृतक के घर नहीं पहुंच पाया है गांव के लोग पार्थिव शरीर के इंतजार में हैं और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
Comments are closed.