बिहार न्यूज़ लाइव अररिया डेस्क: वरीय संवाददाता अंकित सिंह।/अररिया। जिले के भरगामा प्रखंड के सिमरबनी पंचायत स्थित पोस्ट ऑफिस चौक से मिरदौल होते हुए छातापुर तक जाने वाली सड़क को पक्कीकरण निर्माण कार्य को लेकर क्षेत्र संख्या 07 के जिला परिषद सदस्या किरण देवी ने मंगलवार को जिलाधिकारी से मिलकर ज्ञापन सौंपा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त सड़क का मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के तहत वर्ष 2020 में तत्कालीन विधायक अनिल कुमार यादव द्वारा शिलान्यास किया गया था। लेकिन फिर भी यह सड़क पक्कीकरण नही होने के कारण वर्ष 2022 में स्थानीय ग्रामीण विमल मंडल ने सरयू नदी के तट पर अपना दाहिना हाथ का पंजा काट लिया था। उस समय सारे पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों ने मिलकर मामले को शांत किया था। तथा पीडब्लूडी के अधिकारियों के द्वारा घोषणा की गई कि पक्की सड़क जल्द निर्माण कराया जाएगा।
वहीं इस संबंध में जिला पार्षद किरण देवी ने डीएम को सौंपे गए अपने द्वारा मांग पत्र में एक अक्टूबर 2023 तक का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि,अगर एक अक्टूबर तक पक्की सड़क नही बनाया जाता है,तो दौ अक्टूबर को मैं एक दिवसीय धरना पर बैठूंगी। फिर भी अगर सड़क पक्कीकरण नहीं होता है,तो मैं आमरण अनशन पर बैठूंगी। अगर फिर भी मेरे मांगों को नहीं सुना गया,तो हमें उग्र आंदोलन को बाध्य होना पड़ेगा।
Comments are closed.