सीवान लोकसभा से एनडीए उम्मीदवार की जीत से ही मोदी के 400 पार के सपने होंगे पूरे – पूर्व सांसद ओम प्रकाश यादव
सीवान : टिकट नही मिलने पर मैने निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया जरूर था लेकिन देश के लिए मेरे चुनाव लड़ने से ज्यादा प्रधान मंत्री मोदी के 400 पार वाले सपने का पुरा होना जरूरी है। प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेरतित्व मे देश तेजी से विश्व पटल पर आगे बढ़ रहा है। विकास की नई गाथा लिख रहा है। देश हित मे जो फैसले लिए गये है उनका फायदा दिख रहा है। ऐसे मे मोदी जी के अबकी बार 400 पार के सपने को पुरा करने और देश की तरक्की मे भागीदार बनने के लिए सीवान लोक सभा क्षेत्र से एन डी ए उम्मीदवार विजया लक्ष्मी कुशवाहा को हर हाल मे जिताना है।
ये बाते सीवान से लगातार दो बार सांसद रहे बी जे पी कद्दावर नेता ओम प्रकाश यादव ने बीजेपी जिला कार्यालय मे आयोजित प्रेस वार्ता में कही। उन्होंने कहा कि टिकट नही मिलने पर मेरे या मेरे परिवार के किसी सदस्य के चुनाव लड़ने की बात मैने कही थी। लेकिन सिवान सीट एन डी ए घटक दल जदयू को गया है।
ऐसे मे विजया लक्ष्मी कुशवाहा एनडीए की उम्मीदवार है। हम सब मिलकर सीवान सीट पर उनकी जीत सुनिश्चित करेंगे। प्रेस वार्ता के दौरान बीजेपी जिलाध्यक्ष संजय पाण्डेय, जदयू जिलाध्यक्ष चंद्रकेतु सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष इंद्रदेव सिंह पटेल, रघुनाथपुर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी राजेश्वर चौहान, पूर्व जिला पार्षद रिजवान, लोजपा (आर) के जिलाध्यक्ष महादेव पासवान, जदयू के कदावर युवा नेता जिशु सिंह, बी जे पी के वरिष्ठ नेता राहुल तिवारी, जदयू के सुनील कुमार सहित अन्य कई नेता मौजूद थे।
Comments are closed.