Bihar News Live
News, Politics, Crime, Read latest news from Bihar

 

हमने पुरानी ख़बरों को archive पे डाल दिया है, पुरानी ख़बरों को पढ़ने के लिए archive.biharnewslive.com पर जाएँ।

भागलपुर: राष्ट्रीय सेवा योजना ने मनाया विश्व तंबाकू निरोध दिवस

282

 

 

*नशा मुक्ति के लिए एन एस एस चलाएं अभियान : कुलपति*

भागलपुर,बिहार न्यूज लाईव। राष्ट्रीय सेवा योजना तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के विश्वविद्यालय इकाई एवं महाविद्यालयों की इकाई में विश्व तंबाकू निरोध दिवस का आयोजन किया गया ।इसमें विश्वविद्यालय परिसर के सीनेट भवन में वृहद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

 

जिसमे पूर्व प्राप्त दिशा निर्देश के आलोक में राष्ट्रीय सेवा योजना तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय भागलपुर के सभी 30 इकाइयों से 5-5 स्वयंसेवकों को सीनेट भवन में एकत्रित होने के लिए निर्देशित किया गया था। उसके आलोक में सुबह 9:30 बजे ही लगभग 15 से अधिक इकाइयों के स्वयंसेवकों ने सीनेट भवन में इकट्ठा होकर राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा मनाए जाने वाले विश्व तंबाकू निरोध दिवस में नशा मुक्त समाज बनाने का संकल्प लिया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि केंद्रीय शहरी राज्य मंत्री कौशल किशोर थे।

 

जिन्होंने ऑनलाइन माध्यम से जुड़ कर न केवल संदेश को प्रेषित किया बल्कि उन्होंने आपबीती बताते हुए स्वयंसेवकों एवं अन्य कर्मियों को प्रेरित किया कि वह संकल्प लें कि नशा मुक्त समाज, परिवार और राष्ट्र का निर्माण करें।उन्होंने स्वयंसेवकों से कहा कि आप सब तंबाकू की दुकानों से तंबाकू के उत्पादों को खरीदकर उसे माचिस से जलाएं और उसके वीडियो को समाज में सोशल मीडिया के माध्यम से फैलाएं ताकि तंबाकू के प्रति चेतना को जीवंत बनाया जा सके ।

 

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में बोलते हुए रसायन शास्त्र के विद्वान उप कुलपति प्रोफेसर रमेश कुमार ने तंबाकू सेवन के रासायनिक पहलुओं के साथ-साथ सामाजिक आर्थिक पहलुओं के बारे में विस्तृत चर्चा करते हुए तंबाकू से होने वाले शरीर के विभिन्न अंगों के नुकसान को समझाया। उसके बाद इस अवसर के लिए बनाए गए शपथ पत्र के वाचन के लिए भी मंत्री ने प्रति कुलपति से अनुरोध किया और प्रति कुलपति ने सभी स्वयंसेवक से वीरों को नशा मुक्त समाज अभियान आंदोलन कौशल के लिए शपथ दिलवाया।

 

इस अवसर पर अध्यक्षीय उद्बोधन करते हुए ऑनलाइन माध्यम से जुड़कर माननीय कुलपति प्रोफेसर डॉ जवाहरलाल ने कहा कि नशा मुक्त समाज निर्माण हम सबका दायित्व है और राष्ट्रीय सेवा योजना इस दायित्व का ध्वजवाहक है।हम सब इस दिवस के अवसर पर नशा मुक्त समाज ,परिसर और नशा मुक्त विश्वविद्यालय के निर्माण का संकल्प लेते हैं उन्होंने छात्र-छात्राओं को इसके प्रति आगाह किया कि वह किसी भी बहकावे में आकर इस प्रकार की गलत संगति में ना आएं।

 

स्वागत भाषण करते हुए एनएसएस के समन्वयक डॉ राहुल कुमार ने कहा की राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रत्येक दिवस मनाने या सेलिब्रेट करने का दिवस नहीं होता बल्कि चिंतन ,मनन और संकल्प का दिवस होता है और विश्व तंबाकू दिवस आत्मबोध और अपराध बोध करते हुए राष्ट्र और समाज में घुले उस नशा रूपी विषाक्त आदत को मिटाने का संकल्प लेने का दिवस है ।

 

इस अवसर पर धन्यवाद ज्ञापन करते हुए विश्वविद्यालय के पीआरओ डॉ दीपक कुमार दिनकर ने कहा कि विश्वविद्यालय के आसपास गुटका एवं तंबाकू की बिक्री यूजीसी के नियम के विरुद्ध है और इससे छात्रों में तंबाकू की लत की संभावना बढ़ती है। उन्होंने डब्ल्यूएचओ द्वारा इस वर्ष के विश्व तंबाकू दिवस की थीम का भी उल्लेख किया और कहा की वर्ष 2023 का थीम “हमें भोजन की आवश्यकता है, तंबाकू की नहीं”है। डॉ दिनकर ने नशा मुक्त समाज और राष्ट्र के निर्माण में एनएसएस की भूमिका को सराहा।

 

राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डॉ राहुल कुमार ने बताया कि न सिर्फ विश्वविद्यालय स्तर पर बल्कि लगभग सभी महाविद्यालयों में इसमें जेपी कॉलेज नारायणपुर मुरारका कॉलेज सुलतानगंज टीएनबी कॉलेज महादेव सिंह कॉलेज एसएम कॉलेज आदि शामिल हैं वहां भी राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा विश्व तंबाकू निरोध दिवस का आयोजन किया गया।

 

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More