*मेरी नाक के नीचे जनता से जब जबरन वसूली
*
बिहार न्यूज़ लाइव जयपुर डेस्क: /(हरिप्रसाद शर्मा) जयपुर हेरिटेज नगर निगम की मेयर मुनेश गुर्जर के पति सुशील गुर्जर की दो लाख रुपये रिश्वतखोरी मामले में गिरफ्तारी और 40 लाख नगद घर से बरामद होने के मामले में कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा जरूरत पड़ी तो मेयर को बर्खास्त किया जाएगा। खाचरियावास ने सख्त नाराजगी जताते हुए कहा कि उन्हें मैंने ही मेयर बनाया था, लेकिन उन्होंने मेरी इमेज की धज्जियां उड़ा दी।
मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने मीडिया से रूबरू होकर कहा-हम इस भ्रष्टाचार के मामले में सख्त से सख्त कार्रवाई करेंगे। भ्रष्टाचार के मामले में किसी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आप जानते हैं कि मैं हेरिटेज नगर निगम की कार्यशैली से पहले से नाराज था और मैंने शिकायत मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा और प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सुखविंदर रंधावा को कर दी थी। अधिकतर पार्षद, विधायक रफीक खान, आमीन कागज़ी सब नाराज थे। लोगों के पट्टे बनाने में देरी हो रही थी। उनके पट्टे लौटाए जा रहे थे। लोग मेरे पास आ रहे थे और आकर शिकायत कर रहे थे कि हमसे पैसे मांगे जा रहे हैं।
किसी को बर्खास्त करना पड़ा, कोई कार्रवाई करनी पड़ी, वो सब करेंगे
मंत्री खाचरियावास ने कहा कि जिसको सब ने सत्ता सौंपी हो, पार्षद बनाया और फिर मेयर बनाया हो, उसकी शिकायत आए, तो आदमी क्या करें? मेरी नाक के नीचे जनता से जब जबरन वसूली होने लगे, तो क्या कहूंगा? मैंने लोगों से कहा-1064 नम्बर मिलाओ। परिवादी बनकर जाओ और मुकदमा दर्ज कराओ। एसीबी में ये कार्रवाई लंबी चल रही थी। मेरे अंदाज़ से एसीबी के पास कई घंटों की रिकॉर्डिंग है। यदि वो रिकॉर्डिंग बाहर आएगी तो मिसाल बनेगी। मैं तो एसीबी के अधिकारियों को भी धन्यवाद करूंगा कि ये बहुत लंबी कार्रवाई चली है। ये कोई एक दिन की कार्रवाई नहीं है। चाहे कांग्रेस हो या भाजपा हो, हमने एसपी पकड़े, कलेक्टर पकड़े, बड़े-बड़े अधिकारी पकड़े हैं। नेताओं में पहले भी हमने पार्षदों के खिलाफ, मेयर के खिलाफ कार्रवाई की है। हमारी सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ ज़ीरो टोलरेंस पर काम कर रही है। कहीं किसी को बर्खास्त करना पड़ा, कोई कार्रवाई करनी पड़ी, वो सब करेंगे। जो भ्रष्टाचार करते हैं उनको छोड़ेंगे नहीं। जितनी सख्त कार्रवाई कर सकते हैं, हम करेंगे।
जयपुर हेरिटेज नगर निगम की मेयर मुनेश गुर्जर के पति सुशील गुर्जर की दो लाख रुपये रिश्वतखोरी मामले में गिरफ्तारी और 40 लाख कैश घर से बरामद होने के मामले में कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा जरूरत पड़ी तो मेयर को बर्खास्त किया जाएगा। खाचरियावास ने सख्त नाराजगी जताते हुए कहा कि उन्हें मैंने ही मेयर बनाया था, लेकिन उन्होंने मेरी इमेज की धज्जियां उड़ा दी।
मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने मीडिया से रूबरू होकर कहा-हम इस भ्रष्टाचार के मामले में सख्त से सख्त कार्रवाई करेंगे। करप्शन के मामले में किसी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आप जानते हैं कि मैं हेरिटेज नगर निगम की कार्यशैली से पहले से नाराज था और मैंने शिकायत मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा और प्रदेश कांग्रेस प्रभारी रंधावा जी को कर दी थी। अधिकतर पार्षद, विधायक रफीक खान, आमीन कागज़ी सब नाराज थे। लोगों के पट्टे बनाने में देरी हो रही थी। उनके पट्टे लौटाए जा रहे थे। लोग मेरे पास आ रहे थे और आकर शिकायत कर रहे थे कि हमसे पैसे मांगे जा रहे हैं।
किसी को बर्खास्त करना पड़ा, कोई कार्रवाई करनी पड़ी, वो सब करेंगे
मंत्री खाचरियावास ने कहा कि जिसको सब ने सत्ता सौंपी हो, पार्षद बनाया और फिर मेयर बनाया हो, उसकी शिकायत आए, तो आदमी क्या करें? मेरी नाक के नीचे जनता से जब जबरन वसूली होने लगे, तो क्या कहूंगा? मैंने लोगों से कहा-1064 नम्बर मिलाओ। परिवादी बनकर जाओ और मुकदमा दर्ज कराओ। एसीबी में ये कार्रवाई लंबी चल रही थी। मेरे अंदाज़ से एसीबी के पास कई घंटों की रिकॉर्डिंग है। यदि वो रिकॉर्डिंग बाहर आएगी तो मिसाल बनेगी। मैं तो एसीबी के अधिकारियों को भी धन्यवाद करूंगा कि ये बहुत लंबी कार्रवाई चली है। ये कोई एक दिन की कार्रवाई नहीं है। चाहे कांग्रेस हो या बीजेपी हो, हमने एसपी पकड़े, कलेक्टर पकड़े, बड़े-बड़े अधिकारी पकड़े हैं। नेताओं में पहले भी हमने पार्षदों के खिलाफ, मेयर के खिलाफ कार्रवाई की है। हमारी सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ ज़ीरो टोलरेंस पर काम कर रही है। कहीं किसी को बर्खास्त करना पड़ा, कोई कार्रवाई करनी पड़ी, वो सब करेंगे। जो भ्रष्टाचार करते हैं उनको छोड़ेंगे नहीं। जितनी सख्त कार्रवाई कर सकते हैं, हम करेंगे।
जब पावर मेयर के पास होती है, तो उनका पति कैसे यह काम कर रहा था? सवाल पर खाचरियावास बोले- आप समझदार हैं। मेयर के घर पर कार्रवाई हुई है। मेयर के पति पर कार्रवाई हुई है। पहले भी पार्षद पतियों पर कार्रवाई की जा चुकी है। उनको निलंबित किया गया है। पुरानी परंपराओं को कायम रखते हुए ही कार्रवाई की गई है, कोई नई बात नहीं है। कोई यह समझे कि मैं कांग्रेस का हूं इसलिए रिलीफ मिल जाएगा। कोई रिलीफ मिलने वाला नहीं है, सख्त से सख्त कार्रवाई होगी।
मंत्री खाचरियावास बोले-मैंने खुद ने ही तो उनको मेयर बनाया था। कोई गुनाह थोड़े ही ना किया, गाड़ी-घोड़े, लवाजमा सरकार ने दिया। कोई वोटिंग से मेयर थोड़े ही ना बनाया था, प्रताप सिंह की इच्छा से मेयर बनाया था। इसलिए मेयर नहीं बनाया कि सिविल लाइन, किशनपोल, आदर्श नगर या जयपुर का कोई भी नागरिक वहां जाकर परेशान हो और पट्टे रोक लिए जाएं। 7-7 बार, 5-5 बार, 3-3 बार वापस लौटाया जाए डिस्कस करके और लोग मंत्रियों-एमएलए के पास आकर झगड़ा करें। ये काम हमारा नहीं है।
हमारी इमेज है। मेरी इमेज है कि कोई व्यक्ति सिविल लाइंस में मेरे निवास पर आए या क्षेत्र में आए, तो मकान या पट्टे के नाम पर उससे कोई वसूली नहीं कर सकता। आपने इमेज की धज्जियां उड़ा दी, ऐसा थोड़ी ना होता है। मैंने कहा है जिन लोगों से पट्टे के नाम पर पैसे लिए गए हैं वह 1064 पर कंप्लेंट दर्ज कराएं और भ्रष्टाचार के खिलाफ लोगों को जागना होगा, तभी ये खत्म होगा।
Comments are closed.