समस्तीपुर: 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आन बान शान से खानपुर प्रखंड मुख्यालय परिसर व खानपुर थाना परिसर सहित क्षेत्र में जगह जगह तिरंगा झंडा को सलामी देकर लहराया गया तिरंगा झंडा।
बिहार न्यूज़ लाईव समस्तीपुर डेस्क: अर्जुन कुमार झा/समस्तीपुर/खानपुर/स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गुरुवार खानपुर प्रखंड मुख्यालय परिसर में प्रखंड प्रमुख सन्नी हजारी ने तिरंगा झंडा को सलामी दिया।वही खानपुर थाना परिसर को बेलूम से सजा कर प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष रिशिता स्नेह ने धूम धाम से राष्ट्रीय सैलूट के साथ तिरंगा झंडा को दिया सलामी।खानपुर मनरेगा भवन परिसर में कार्यक्रम पदाधिकारी शशिकांत श्रीवास्तव ने तिरंगा झंडा को सलामी दिया।दिनमनपुर दक्षिणी पंचायत भवन परिसर में मुखिया गोविंद पासवान ने धूम धाम से तिरंगा झंडा को सलामी दिया।ग्राम कचहरी दिनमनपुर दक्षिणी पंचायत भवन परिसर में सरपंच लालबाबू राम ने धूम धाम से तिरंगा झंडा को सलामी दिया।
वही खानपुर पंचायत भवन परिसर सहित सरकारी एंव गैर सरकारी विद्यालयों व सभी पंचायत भवन परिसर सहित आस पास के विभिन्न क्षेत्रो में जगह जगह धूमधाम से तिरंगा झंडा को सलामी देकर फहराया गया।खानपुर प्रखंड मुख्यालय से लेकर गाँव तक उत्सवी माहौल बना रहा।इस अवसर पर सभी सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयों, विद्यालयों,संस्थानों और सार्वजनिक स्थलों पर आन बान शान के साथ तिरंगा झंडा को फहराया गया।तथा तिरंगा झंडा फहरा कर देश की आजादी के लिए अपने सर्वोच्च बलिदान देने वाले अमर शहीदों के नामों के नारे व उनके वीर गाथाओं को याद कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।स्वतंत्रता दिवस को लेकर सुबह से ही धूम मची रही।हर गली,मोहल्ला से अहले सुबह से ही देशभक्त की गीतों की गूंज सुनाई देने लगी।हर तरफ हर्ष एवं उत्साह का माहौल बना रहा। कई जगह शिक्षण संस्थानों में प्रभात फेरी निकाली गयी।
Comments are closed.