कुलाधिपति के आदेश पर कुलपति ने जे पी यू का बजट किया पेश
जे पी यू के कुलपति ने पेश किया 19 अरब से अधिक का बजट
फोटो 04 राज्यपाल,कुलपति एवं अन्य
बिहार न्यूज़ लाईव सारण डेस्क: छपरा सदर । सोमवार को जयप्रकाश विश्वविद्यालय के सीनेट की बैठक में वर्ष 2024 — 25 का बजट पेश किया गया।बताते चले कि कुलाधिपति राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर सोमवार को सुबह 10:30 पर विश्वविद्यालय पहुंचे जहां कुलपति और विश्वविद्यालय के पदाधिकारियों द्वारा गाड़ी से उतरते ही सम्मान के साथ गार्ड ऑफ ऑनर के लिए ले जाया गया,सारण जिला पुलिस प्रशासन द्वारा गॉर्ड ऑफ़ ऑनर दिया गया।तदोपरांत कुलाधिपति ने जे पी यू के कुलदेवता जयप्रकाश नारायण के आदम कद प्रतिमा पर माल्यार्पण किए।माल्यार्पण के बाद कुलाधिपति द्वारा जे पी यू के नवनिर्मित भवनों में परीक्षा भवन,अतिथि गृह और कुलपति आवास का उद्घाटन किया गया। बताते चले कि जयप्रकाश विश्वविद्यालय परिसर में 4 करोड़ 50 लाख रुपये की लागत से बने परीक्षा भवन, 3 करोड़ 55 लाख की लागत से बने अतिथि गृह एवं 1 करोड़ 75 लाख की लागत से बने कुलपति आवास का राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने विधिवत उद्घाटन किया। 11 बजे से सीनेट की बैठक के शुरुआत से पहले एन एस एस के छात्राओं द्वारा राष्ट्रगान गाया गया।कुलाधिपति एवम आगत अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित किया गया। इसके बाद पुनः एन एस एस के छात्राओं द्वारा कुलगीत और स्वागत गीत गाया गया।कुलपति डॉ परमेंद्र कुमार बाजपेई द्वारा कुलाधिपति को पुष्प गुच्छ,अंग वस्त्र एवं प्रतीक चिह्न देकर स्वागत किया गया। वहीं वरीय संकायाध्यक्ष प्रोफेसर कुमार मोती के द्वारा राजभवन के अधिकारी को पुष्प गुच्छ, अंग वस्त्र एवं प्रतीक चिह्न देखकर स्वागत किया गया। वाणिज्य संकाय के संकायाध्यक्ष प्रोफेसर कृष्ण कुमार के द्वारा कुलपति को पुष्प गुच्छ, अंग वस्त्र एवं प्रतीक चिह्न देकर स्वागत किया गया। कुलाधिपति द्वारा जे पी यू संवाद पत्रिका का लोकार्पण किया गया।
अपने स्वागत भाषण में कुलपति ने जेपीयू के कुलपति बनाए जाने के लिए कुलाधिपति को आभार व्यक्त किया तथा स्वागत किया । उन्होंने कहा कि सारण की धरती घाघरा, गंगा व गंडक आदि नदियों से अच्छादित है तथा यह भूमि स्वतंत्रता संग्राम के विभूतियों की भी जन्मभूमि रही है तथा इस पर थावे वाली मां की छाया भी पड़ती है ।
*कुलपति ने पेश किया 19 अरब 22 करोड़ 71 लाख 19942 रुपए का बजट*
जयप्रकाश विश्वविद्यालय का बजट पेश करते हुए कुलपति प्रो परमेंद्र कुमार बाजपेई ने 19 अरब 22 करोड़ 71 लाख 9442 रुपए की मांग स्टेट गवर्नमेंट से की। उन्होंने यह भी बताया कि विश्वविद्यालय का इनकम 20 करोड़ 99 लाख 78267 रुपए रहेगा। अपने बजट में उन्होंने बताया की सैलरी एवं पेंशन मद में दो अरब 58 करोड़ 97 लाख 38191 तथा ए पी एस आदि में 25 करोड़ 21 लाख 81100 रुपए खर्च होंगे । विश्वविद्यालय के विकास एवं अन्य मद परीक्षा आदि में 22 करोड़ 79 लाख 30000, लाइब्रेरी में 2 करोड़ 35 लाख 65000 अन्य खर्चे में 4 करोड़ 33 लाख 50 हजार रु होंगे।
बजट पास करने के बाद बजट के अनुमोदन पर बहस करते हुए विधान पार्षद वीरेंद्र नारायण यादव ने कहा कि जयप्रकाश विश्वविद्यालय के किसी भी महाविद्यालय में प्रैक्टिकल की व्यवस्था नहीं है। कहीं प्रैक्टिकल होता ही नहीं है ऐसे ही डिग्रियां बाटी जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि भोजपुरी विभाग की स्थापना होनी चाहिए। चूल्हन प्रसाद सिंह ने जेड ए इस्लामिया महाविद्यालय सिवान के शिक्षकों के प्रमोशन के संबंध में बताया तो वहीं विधायक ड़ॉ रामानुज प्रसाद ने सोनपुर के पूर्वोत्तर रेलवे कॉलेज के अनुदान एवं वाई एन कॉलेज दिघवारा में पीजी विभाग खोलने के लिए मांग की । मांझी के विधायक डॉ.सत्येंद्र यादव ने यह कहा कि नामांकन में छात्रों के क्षेत्र का ध्यान रखना चाहिए।उन्होंने कहा कि छपरा के छात्र छपरा, सिवान के सिवान तथा गोपालगंज के गोपालगंज में ही नामांकित हो। उन्होंने लैबोरेट्री स्थापित करने के लिए भी मांग रखी। परसा के राजद विधायक अच्छे लाल राय ने पी एन कॉलेज परसा में उर्दू की पढ़ाई एवं वहां के प्राचार्य पर लगाए गए आरोप की जांच करने की मांग की। विधायक सत्यदेव राम ने विधान पार्षफ डॉ. वीरेंद्र नारायण यादव की मांगों को ही दोहराया तथा एफिलिएटिड कॉलेज में अनुदान बांटने के लिए कहा। विधायक रामसेवक सिंह ने कॉलेज की संबद्धता के बारे में कही। वहीं छपरा के भाजपा विधायक डॉ.सी एन गुप्ता ने पीएन सिंह डिग्री कॉलेज के सेवानिवृत शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के बकाए की भुगतान के लिए अपनी बात रखी। कुलपति प्रोफेसर परमेंद्र कुमार बाजपेई ने अपने जवाब से बहस में भाग लेने वाले सभी सदस्यों को संतुष्ट किया और कहा कि आप व्यक्तिगत रूप से भी हमारे कार्यालय या आवास पर मिल सकते हैं साथ ही कुलपति ने 26 नया विभाग खोलने का प्रस्ताव भी रखा तथा उन्होंने कहा कि जुलाई 2024 तक पेंशन के सभी बकाया का निराकरण कर दिया जाएगा। महामहिम सह कुलाधिपति ने सीनेट के सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि एकेडमिक सीनेट मीटिंग होनी चाहिए तथा विश्वविद्यालय अपने लेवल पर परीक्षा से लेकर अन्य सभी कार्यों का डिजिटाइजेशन करें । समय से परीक्षा ली जाए, नियत समय में उपाधि प्रदान की जाए तथा नामांकन में स्थानीयता का ध्यान रखा जाए। मंच का संचालन कुल सचिव डॉ .रंजीत कुमार ने किया।इस मौके पर प्राचार्य ड़ॉ के पी श्रीवास्तव, डॉ पूनम सिंह,डॉ सुनीता सिंह,ड़ॉ के पी गोस्वामी,ड़ॉ उदय शंकर पांडेय, ड़ॉ अनिल कुमार सिंह,ड़ॉ अशोक कुमार ड़ॉ मो सरफराज अहमद,डॉ विश्वामित्र पांडेय,सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।
*खाली रह गई कई माननीय की कुर्सी*
जयप्रकाश विश्वविद्यालय के सोनेट की बैठक में अक्सर कई माननियों की कुर्सी खाली रह गई। सीनेट में शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव, उच्च शिक्षा निदेशक, स्वास्थ्य सेवा निदेशक, तकनीकी शिक्षा निदेशक, विधायक, विधान पार्षद, पूर्व विधान पार्षद, पूर्व कुलपति एवं पूर्व प्रतिकुलपति समेत 60 सदस्य है। इसमें से अधिकांश गणमान्य लोग बैठक में अनुपस्थित रहे।
Comments are closed.