(हरिप्रसाद शर्मा) पुष्कर/ अजमेर/ राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कड़ैल से श्रीमतिप्रेमलता पाराशर अपनी 15 वर्षीय सेवाओं से सेवानिवृत्त शनिवार को हो गई ।
सेवानिवृत्त समारोह शाला परिवार द्वारा रखा गया । जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सेवानिवृत्त होने वाली सहायक कर्मचारी श्रीमती प्रेमलता पाराशर , विशिष्ट अतिथि भाजपा नेता महेंद्र सिंह मझेवला , गुरूदत्त , अध्यक्षता प्रधानाचार्य सुशील कुमार रिणवा थे ।
विशिष्ट अतिथि मझेवला ने कहा कि कर्म प्रधान है। उन्होंने बच्चों से कहा कि कर्म करते रहे । संस्था प्रधान रिणवा ने सेवानिवृत्त कार्यक्रम में अपने सम्बोधन में श्रीमती पाराशर के सेवा काल की प्रशंसा की। उन्होंने दुःख व्यक्त करते हुए कहा कि शाला परिवार को सदैव इनकी कमी महसूस होती रहेगी ।मुख्य अतिथि श्रीमती प्रेमलता ने अपने सम्बोधन में बच्चों को सीख दी पढ़ाई व अनुशासन बनाए । इसी से आपकी पहचान है। श्रीमती पाराशर का पूरे स्टाफ़ ने तो स्वागत किया ही लेकिन इस मौक़े पर बच्चों ने भी भव्य स्वागत किया ।
शाला के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की कार्यक्रम की प्रस्तुति दी । शाला परिवार ने आगन्तुक अतिथियों यश पाराशर, मधुसुदन कृष्णा पाराशर, कैलाश आदाली, श्रीकान्त पाराशर,मुकेश आशीष पाराशर, श्रीमती शैफाली, केशव , हरिप्रसाद शर्मा आदि का राजस्थानी साफ़ा पहनाकर कर स्वागत किया ।
इस मौक़े पर हरिप्रसाद शर्मा द्वारा शाला परिवार का आभार व्यक्त किया । शर्मा ने कहा श्रीमती पाराशर का हमारे परिवार में कोई भी समस्या हो उसके निदान के लिए पहचानी जाती रही हैं । शाला परिवार ने भी पाराशर के कार्यकाल कीं भूरि भूरि प्रशंसा की।
वहीं संस्था प्रधान ने श्रीमती प्रेमलता को विशिष्ट अतिथि के हाथों प्रशस्ति पत्र व शाल ओढ़ाकर सम्मान किए।
Comments are closed.