समस्तीपुर: नवरात्रा पूजा को लेकर वारिसनगर प्रखंड के पंचागामा दुर्गा मंदिर सह शिव शक्ति मंदिर चारोहाट के परिसर में बैठक का हुआ आयोजन…
नवरात्र पूजा एवं मेला को लेकर की गई विशेष चर्चा।
बिहार न्यूज़ लाइव समस्तीपुर डेस्क: अर्जुन कुमार झा/समस्तीपुर/वारिसनगर प्रखंड क्षेत्र के पंचगामा दुर्गा मंदिर सह शिव शक्ति मंदिर परिसर चारोहाट में आज मंगलवार को नवरात्रा को लेकर बैठक का आयोजन किया गया।जिस बैठक की अध्यक्षता पूर्व मुखिया रणधीर प्रसाद सिंह व संचालन रण विजय कुमार उर्फ मुन्ना ने किया।बैठक में विगत वर्ष के आय और व्यय को दिखाते हुए पूजा समिति के नए अध्यक्ष,सचिव,कोषाध्यक्ष का चुनाव किया गया।जिसमें सर्व सम्मति से अध्यक्ष पद पर जय प्रकाश महतो,उपाध्यक्ष अखिलेश कुमार,सचिव ब्रह्मानंद कुमार,कोषाध्यक्ष उमेश प्रसाद व मुकेश दास को सर्वसम्मति से चुना गया।
वही बतौर व्यवस्थापक के रूप में धर्मेंद्र कुमार एवं संचालक के रूप में राम ललित बाबा को चुना गया है। जानकारी देते हुए नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने बताया कि आश्विन दुर्गा पूजा को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है।मूर्ति का निर्माण कराया जा रहा है।15 अक्टूबर से कलश स्थापना के साथ ही नवरात्र की शुरुआत होगी।जहां मेले का भी आयोजन किया गया है।जिसमें मीना बाजार,कई प्रकार के झूले,सांस्कृतिक एवं धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन मेले के अंदर आगंतुकों के हरेक गतिविधियों पर नजर रखने के लिए जगह-जगह पर सीसीटीवी कैमरे को लगाया जाना, प्रशासनिक सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम,फर्स्ट एड के तहत मेले के अंदर स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया जाना,
शुद्ध पेयजल की व्यवस्था,शौचालय की व्यवस्था एवं दशमीं के रोज रावण दहन कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।बैठक के मौके पर पूर्णाही पंचायत मुखिया प्रतिनिधि रमेश चंद्र सिंह,सचिन कुमार,रामदेव सिंह,महेंद्र सिंह, रणधीर सिंह,निरंजन शर्मा,उदय शंकर सिंह,रामकिशोर सिंह,रामप्रीत सिंह,अशोक कुमार सिंह,रामकृपाल सिंह,सरोज कुमार सुमन,पंकज कुमार,राम बहादुर सिंह,विजय कुमार राज,अश्विनी कुमार मिट्ठू,हेमंत प्रसाद,अरुण कुमार,जितेंद्र कुमार,परमानंद, गुड्डू कुमार,संजीत कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
Comments are closed.