समस्तीपुर:खानपुर थाना क्षेत्र के रामनगर तीन पुलिया के समीप अज्ञात चार चक्का वाहन ने मोटरसाइकिल में मारी ठोकर एक युवक बुरी तरह जख्मी व एक युवक की हुई मौत
खानपुर थाना क्षेत्र के रामनगर तीन पुलिया के समीप अज्ञात चार चक्का वाहन ने मोटरसाइकिल में मारी ठोकर एक युवक बुरी तरह जख्मी व एक युवक की हुई मौत।
घटना स्थल पर खानपुर थाना के अपर थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार ने पहुचकर घायल युवक को भेजा इलाज के लिये।तथा मृतक युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा समस्तीपुर।
अर्जुन कुमार झा/समस्तीपुर:खानपुर थाना क्षेत्र के ग्राम रामनगर तीन पुलिया के समीप तेज रफ्तार से अज्ञात चार चक्का वाहन ने एक मोटर साइकिल पर सवार दो युवक को ठोकर मार कर फरार हो गया।मोटर साईकिल पर सवार दो युवक में युवक बुरी तरह जख्मी हो गया।तथा एक युवक की मौके पर मौत हो गई।
वही एक्सीडेंट होने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची खानपुर थाने की अपर थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार ने दलबल के साथ घटना स्थल रामनगर तीन पुलिया के पास पहुच कर घायल युवक को बेहतर इलाज के लिये सदर अस्पताल समस्तीपुर भेजा।तथा एक युवक की मौत घटना स्थल पर ही हो गया था।उस युवक की शव को अपने कब्जे में लेकर कागजी प्रकिया पूरी कर पोस्टमार्टम के लिये समस्तीपुर भेज दिया।तथा एक्सीडेंट की घटना की जांच में जुटी गये।
वही बताते चले कि जांच के दौरान अज्ञात चार चक्का वाहन के ठोकर से घायल युवक गुलशन कुमार उर्फ रितुराज पिता-मनोज कुमार राय-ग्राम-दासोत-थाना-शिवाजीनगर-जिला-समस्तीपुर व मृतक युवक की पहचान विकाश झा उम्र करीब 20 वर्ष पिता पप्पू झा-ग्राम-दासोत-थाना-शिवाजीनगर-जिला-समस्तीपुर के रूप में की गई है।वही एक्सीडेंट की घटना में एक युवक की मौत होने के संदर्भ में पूछने पर खानपुर थाना के अपर थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार ने बताया कि जाँच की जा रही है।उसके बाद ही पता चलेगा कि जिस अज्ञात चार चक्का वाहन से दुर्घटना कैसी हुई।उस वाहन को पता किया जा रहा है।उन्होंने आगे बताया कि फिलहाल मृतक के परिजन के द्वारा अभी लिखित आवेदन नही दिया गया है।आवेदन प्राप्त होने पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जायेगी।
Comments are closed.