मुंगेर: समावेशी और समान गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करना ही राष्ट्रीय शिक्षा नीति का उद्देश्य- प्रणब कुमार
बिहार न्यूज़ लाइव / मुंगेर डेस्क: सरस्वती शिशु मंदिर बेकापुर के विशाल कक्ष में रविवार को विभागीय समिति बैठक का आयोजन हुआ. जिसमें मुंगेर विभाग के संकुल के संकुल- प्रमुख सह संकुल प्रमुख एवं संयोजक ने भाग लिया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुंगेर के विधायक प्रणब कुमार, विभाग प्रचारक देवेंद्र कुमार, विभाग प्रमुख सतीश कुमार सिंह, विभाग संयोजक प्रोफेसर रामादर्श सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए विधायक प्रणब कुमार ने कहा समावेशी व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करना ही नई शिक्षा नीति का उद्देश्यहै जिसे कार्य रूप देने का काम आप सभी का है भारतीय समाज और सरकार भी विद्या भारती की और देख रही है। हमें विद्यार्थियों में नैतिकता , तार्किकता करुणा और संवेदनशीलता का विकास करना है
मुंगेर विभाग के विभाग प्रचारक देवेन्द्र कुमार ने कहा प्राचीन और सनातन भारतीय ज्ञान और विचार की समृद्ध परंपरा के आलोक में यह नीति बनी है जो भारत की समस्त समस्याओं को दूर कर भारत को विश्व गुरु के शिखर पर प्रतिष्ठित करेगी । संकुल संयोजक प्रोफेसर रामादर्श सिंह ने कहा हमें अच्छे इंसानों का विकास करना है जो तर्कसंगत विचार और कार्य करने में सक्षम हो विद्यालय के प्रधानाचार्य जयंत कुमार चौधरी ने कहा एक अच्छी शैक्षणिक संस्था वह है जिसमें प्रत्येक छात्र का स्वागत किया जाता एवं देखभाल की जाती है
तथा जहां एक सुरक्षित और प्रेरणादाई शैक्षणिक वातावरण मौजूद होता है कार्यक्रम में विभाग सह संयोजक अमरनाथ केसरी, संकुल प्रमुख संजय कुमार सिंह, अखिलेश पांडे, शैलेंद्र कुमार सिंह, मनमोहन ठाकुर , सुनीता कुमारी सहित विभाग से आए बड़ी संख्या में संकुल प्रमुख, सह संकुल तथा संकुल आयोजकों ने भाग लिया।
कार्यक्रम में विभागीय कार्यक्रम की समीक्षा तथा आगामी कार्यक्रम का क्रियान्वयन पर विचार विमर्श किया गया । कार्यक्रम की व्यवस्था में विद्यालय के आचार्य एवं दीदी जी ने सहयोग किया तथा अतिथियों का स्वागत विद्यालय के सचिव उदय ठाकुर एवं वरिष्ठ आचार्य तरुण कुमार ने किया।
Comments are closed.