*पूर्व मुख्यमंत्री महामाया प्रसाद सिन्हा के नाम पर स्टेशन का नाम व आदम कद प्रतिमा लगाने का संकल्प।
बिहार न्यूज़ लाइव /महाराजगंज/सीवान बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व स्वतंत्रता सेनानी महामाया प्रसाद सिन्हा की। वीं पुण्यतिथि मनाई गई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता शक्ति शरण सिन्हा ऊर्फ सोनू जी ने किया, संचालन अमित कुमार जी मुख्य अतिथि पूर्व विधायक हेमनारायण शाह जी रहे,महाराजगंज के सुप्रसिद्ध समाजसेवी व पूर्व प्रधानाचार्य सच्चिदानन्द सिह , मुखिया शेषनाथ सिंह, महाराजगंज सांसद पुत्र प्रमोद सिंह सीग्रीवाल, रामदेव विचार मंच के अध्यक्ष अभिषेक कुमार सिंह, महाराजगंज को जिला बनाओ संघर्ष समिति के संयोजक मार्कंडेय प्रसाद सिंह, आचार्य सुदर्शन पब्लिक स्कूल के निदेशक डॉ कैप्टन बी के सिंह ने संयुक्त रूप से पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दिया,और उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित किया!
अपने मंतव्य के दौरान डॉ कैप्टन बी के सिंह ने कहा कि पुण्यतिथि मनाने का एक लक्ष होता है कि हम उनके आदर्शो पर चलें, महामाया बाबू को बिहार का इकलौता महान व्यक्ति बताया जिन्होंने अपने पूरे जीवन काल में कभी किसी का बुरा नहीं सोचा। वही पूर्व प्रधानाचार्य सच्चिदानंद सिंह ने कहा कि महामाया बाबू सतयुग के राजा हरिश्चंद्र के समान सत्यवादी बताया थे। उपस्थित जनसमूह ने महाराजगंज से मसरख जाने वाली रेल खंड पर पटेढ़ी स्टेशन का नाम महामाया प्रसाद सिन्हा के नाम पर करने व उनके पैतृक गांव में आदम कद प्रतिमा लगाने की बातें कहीं। मौके पर शिक्षक प्रमोद कुमार सिंह मधु श्रीवास्तव, धर्मेंद्र श्रीवास्तव,अखिल रंजन श्रीवास्तव,सोनल सिन्हा,अमित कुमार सिंह, गणेश शाही,चंचल सिंन्हा, धर्मेंद्र प्रसाद,गौतम प्रसाद धंजित सिंह,अमलेश प्रसाद सिन्हा,अली इमाम खान आदि मौजूद रहे ।
Comments are closed.