दो दिवसीय दंगल प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ
दंगल प्रतियोगिता के पहले दिन कई पहलवानों ने आजमाया दांवपेचबिहार न्यूज़ लाइव / भागलपुर डेस्क: अकबरनगर: नगर पंचायत अकबरनगर के आजाद क्रीड़ा मैदान आदर्श ग्राम श्रीरामपुर के तत्वाधान में रामनवमी के शुभ अवसर पर लगातार दूसरे वर्ष दंगल अखाड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
जिसमें बिहार समेत कई अन्य राज्यों से आए पहलवानों ने अपना अपना दांव पर आजमा कर अपनी दावेदारी को पेश किया इससे पहले दो दिवसीय दंगल प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन नगर पंचायत अकबरनगर की मुख्य पार्षद किरण देवी,उपमुख्य पार्षद अनिल कुमार,सेवानिवृत्त शिक्षक जगदेव प्रसाद यादव,पार्षद प्रतिनिधि प्रीतम यादव, पार्षद पिंटू कुमार, ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।
उत्तर प्रदेश के झांसी से पहुंचे संजय पहलवान एवं मिथिलेश पहलवान के बीच अखाड़ा हुआ। जिसमें मिथिलेश पहलवान ने अपना दांवपेंच आजमा कर अखाड़ा अपने नाम किया।
तो वही दिल्ली के मनजीत पहलवान एवं भागलपुर कटवा मोहनपुर के राहुल पहलवान के बीच अखाड़ा हुआ। जिसमें दोनों पहलवानों ने अपना दांव पर लगाया।श्रीरामपुर के रजनीश चौधरी ने भी बेहतरीन दांव पर लगाकर अखाड़ा में जीत हासिल किया। खचाखच भरे दर्शकों ने भी अखाड़ा में पहलवान का दांव पेच देख अभिभूत होकर पहलवानों का खूब हौसला अफजाई किया। बताया गया कि पहलवानी के दूसरे दिन भी अन्य राज्यों से आए पहलवानों के बीच दाव पर लगाया जाएगा।
इसमें अव्वल रहने वाले पहलवानों को ट्रॉफी एवं इनामी राशि देकर सम्मानित किया जाएगा। पहलवानी को सफल बनाने में ऋषि भगत, प्रकाश पहलवान, भगवान पहलवान, फूलों पहलवान, लालधारी पहलवान, अशोक पहलवान, मुन्नी पहलवान सहित समस्त ग्रामवासी अहम भूमिका निभा रहे हैं।
Comments are closed.