* राजस्थान छोड़ कर कहीं नहीं जाने का इरादा
*भाजपा हाईकमान के बीच खींचतान की खबरें
बिहार न्यूज़ लाईव जयपुर डेस्क: /(हरिप्रसाद शर्मा) प्रधानमंत्री मोदी के जयपुर दौरे के ठीक पहले पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने एक बयान देकर प्रदेश की सियासत को गर्मा दिया है। राजे ने एक बार फिर दो टूक कह दिया है कि वह राजस्थान छोड़कर कहीं नहीं जाएंगी। राजे के इस बयान के बाद भाजपा की सियासत में हलचल तेज हो गई है। पूर्व मुख्यमंत्री ने अपने इस बयान के जरिए भाजपा हाईकमान को संदेश दिया है कि उनका राजस्थान छोड़कर जाने का बिल्कुल इरादा नहीं है। प्रदेश के राजनीति हलकों में चर्चा तेज है कि क्या वाकई में वसुंधरा राजे को यह अहसास हो रहा कि उन्हें शीर्ष नेतृत्व केंद्र में ले जाने की तैयारी कर रहा है। जिसके बाद वसुंधरा राजे को प्रधानमंत्री के दौरे के ठीक पहले इस तरह का बयान देने की जरूरत महसूस हुई।
दरअसल, लंबे समय से राजस्थान की सियासत में वसुंधरा राजे और भाजपा हाईकमान के बीच खींचतान की खबरें सामने आ रही हैं। इसी के चलते सियासत में चर्चा है कि इस बार भाजपा हाईकमान वसुंधरा को दिल्ली ले जाने की तैयारी कर रहा है। इसी बीच भाजपा ने वसुंधरा राजे को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाकर यह संदेश देने की कोशिश भी की।
लेकिन वसुंधरा राजे दिल्ली जाने के लिए कतई तैयार नहीं हैं। वह राजस्थान की राजनीति में ही बनी रहना चाहती हैं। इसे लेकर उन्होंने कई बार शीर्ष नेतृत्व को भी संदेश दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जयपुर में 25 सितंबर को होने वाली चुनावी सभा से पहले वसुंधरा ने एक बार फिर अपनी ताकत दिखाने का प्रयास किया। इस दौरान वसुंधरा राजे ने राज्य भर से रक्षा सूत्र बांधने आई महिलाओं को संबोधित करते हुए दो टूक कहा कि महिलाओं की अटूट शक्ति की वजह से राजस्थान से कहीं नहीं जाऊंगी।
आपके साथ रहूंगी और आपकी ही सेवा करूंगी। आपकी आवाज उठाने में कोई कमी नहीं रखूंगी। इस संबोधन के माध्यम से वसुंधरा राजे ने शेष नेतृत्व को साफ-साफ संदेश दे दिया है कि उनका दिल्ली की राजनीति में आने का कोई इरादा नहीं है। इस बयान के बाद भाजपा में अंदर हड़कंप मचा हुआ है।
Comments are closed.