*छात्र हितों की समस्या का जल्द निवारण हो*
भागलपुर, बिहार न्यूज लाईव। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक रोहित कुमार राज ने कहा कि पिछले कई दिनों से भागलपुर विश्वविद्यालय में कर्मचारी आंदोलन में है।जिसके कारण संपूर्ण विश्वविद्यालय में तालाबंदी की नौबत आ गई है
जिससे प्रवेश परीक्षा और परिणाम पूरी तरीके से डगमगा गई है।जिसके कारण सबसे ज्यादा किसी को हानि हो रही है तो छात्रों को हुई है। इसके जिम्मेदार मुख्य रूप से विश्वविद्यालय के कुलपति हैं।वही छात्र हित को ध्यान में रखकर विश्वविद्यालय के कुलपति जल्द विश्वविद्यालय में चल रहे आंदोलन को कर्मचारी संघ वार्ता कर समाप्त कराए।
लगातार विश्वविद्यालय के अंदर शैक्षणिक वातावरण को बाधित होने पर विश्वविद्यालय के कुलपति की उदासीन रवैया पर एबीवीपी अपना रोष व्यक्त करती है।विद्यार्थी परिषद मांग करती है की जल्द से जल्द विश्वविद्यालय के कुलपति व अधिकारी कर्मचारियों के बीच वार्ता कर शैक्षणिक वातावरण को स्थापित करें और विश्वविद्यालय सुचारू रूप से चलाया जाए।ताकि विश्वविद्यालय में प्रवेश परीक्षा व परिणाम के कार्य पूर्ण तरीके से चालू हो सके।
Comments are closed.