बिहार न्यूज़ लाइव डेस्क:
परसा।नगर पंचायत परसा बाजार के वार्ड 21 छोटकी बिसाही गाँव के भाई बहन के साथ पोखर में डूबकर मौत की खबर मिलते ही परिजनों समेत गाँव में कोहराम मच गया।चीख पुकार से महौल गमहीन हो गया।भाई बहन की मौत की खबर क्षेत्र में आग की तरह फैल गई।
घटना को सुन गाँव तथा आस पास के गाँव के हजारों ग्रामीणों की भीड़ जुट गई।मृतक भाई बहन दरियापुर थाना क्षेत्र के छोटकी बिसाही गाँव निवासी चालक सुनील राय की 10 बर्षीय पुत्री दूजा कुमारी तथा 8 बर्षीय पुत्र विनोद कुमार बताया जाता है।घटना के संबंध में बताया जाता है कि भाई बहन मंगलवार की सुबह गाँव के समीप स्थित हरि नगर उच्च विद्यालय के समीप पोखरा में किसी काम से गया था।जहाँ काम के क्रम में भाई पोखरा में गिर गया जिसको बचाने के लिए बहन ने पोखरा में कूद गई।जिससे दोनों की मौत हो गई।पोखरा में डूबने की खबर मिलते ही ग्रामीणों तथा परिजनों द्वारा पोखरा से भाई बहन को निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परसा में उपचार के लिए लाया गया।जहाँ चिकित्सक ने भाई बहन की शरीर का परीक्षण कर मृत घोषित कर दिया।घटना की सूचना मिलते ही परसा तथा दरियापुर पुलिस स्वस्थ्य केंद्र परसा पहुँच घटना की जनकारी लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया।सुनील राय को एक पुत्री तथा दो पुत्र है।जिसमें मृतिका बड़ी पुत्री थी तथा माझिल पुत्र का डूबने से मौत हो गया।तथा एक ढाई बर्ष का पुत्र है।
भाई बहन उत्क्रमित मध्य विद्यालय बिसाही में दूजा कुमारी कक्षा पांचवी तथा विनोद कुमार तीसरी वर्ग का छात्र था।घटना की खबर सुन पूर्व वार्ड पार्षद कार्मुलाह,अशोक कुमार चैन,शिव कुमार सिंह,हरि राय,श्रवण कुमार,डॉ सुनील कुमार समेत दर्जनों लोगों ने पहुँच घटना की जनकारी लिया तथा परिजनों को शोक सम्बेदना ब्यक्त करते हुए सांत्वना दिया।मौत की खबर पर पिता सुनील रॉय,माता मुनि देवी,दादा विश्वनाथ राय,दादी लालमती देवी,छोटा भाई शिवम कुमार,चाचा पप्पू राय,चन्दन कुमार,उमा राय का रोरो कर बुरा हाल था।
Comments are closed.