पटना:बिहटा में महागठबंघन की पहली चुनावी बैठक में सभी घटक दलों के लोगों ने दिखायी एकजुटता, लिया आपसी समन्वय बनाकर अपनी बहू मीसा भारती को जिताने का संकल्प
किशोर चौहान,बिहटा,(पटना)।बिहार की हॉट सीटों में से एक पाटलीपुत्र संसदीय क्षेत्र के बिहटा में रविवार को महागठबंघन की पहली चुनावी बैठक प्रखंड राजद अध्यक्ष राजू यादव की अध्यक्षता में हुई।केसरी बिहार बिहटा चौक पर आयोजित इस बैठक में सभी घटक दल कांग्रेस,भाकपा माले,लोक समता पार्टी,हम आदि के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया।
इसमें सभी दलों के नेताओं ने एकजुटता दिखाते हुए इस चुनाव में आपसी समन्वय बनाकर एनडीए प्रत्याशी व केंद्रीय राज्यमंत्री रामकृपाल यादव को भारी मतों से हराने,अपने-अपने मतदाताओं को बूथों तक पहुचानें के लिये मतदान के दिन सजग रहने तथा लालटेन पर बटन दबाने के लिये घर-घर जाकर अपने समर्थकों को जगाने का निर्णय लिया।नेताओं ने अपने बूथों को मजबूत बनाने का निर्णय लिया गया।नेताओं ने कहा कि एनडीए की सरकार से देश मे लोकतंत्र,संबिधान, बोलने की अभिव्यक्ति,रोजगार पर खतरा उत्पन्न हो गया है।
गरीबों ,पिछड़ों, महादलितों की आरक्षण छीनने का प्रयास किया जा रहा है।माले नेताओं ने कहा कि यह चुनाव काफी अहमियाय रखने वाला है।यह देश की दिशा बदलने वाला है।आज देश में आंतरिक इमरजेंसी की हालत है।अपनी हक और सिद्धान्त की बात करने वालों को राष्ट्र विरोधी बताया जा रहा है।विरोधियों को तरह-तरह के कुचक्र रचकर लोगों को फंसाया और जेल में बंद किया जा रहा है।धर्म और जाति के नाम पर सबको बाटने का काम किया जा रहा है। इसको हमे समझने की जरूरत है। हमलोग आरा में चुनाव लड़ रहे है।
जिसमें राजद ने हमें समर्थन दिया है,हम पाटलिपुत्र में लालू प्रसाद की बेटी मीसा भारती को समर्थन दिया है और उन्हें भारी मतों से जिताएंगे।वक्ताओं ने कहा कि बिहार व केंद्र की एनडीए सरकार द्वारा जनता को ठगने के आरोप लगाकर उनके खिलाफ जमकर भड़ास निकाली।नेताओं ने कहा कि राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद को साजिश के तहत फंसाकर बिहार और केंद्र में सामाजिक न्याय के साथ खिलवाड़ किया गया है।उनकी सारी वादे हवा-हवाई साबित हुआ है।जनता खुद ठगा महसूस कर रहा है।नेताओं ने पाटलिपुत्र के एनडीए उम्मीदवार रामकृपाक यादव पर भी अपनी भड़ास निकालते हुए कहा कि वे पहले लालू परिवार, राजद को फिर अब इस इलाके की जनता को घोखा देने का काम किये है।
उनको हराना हमारी पहली प्रथमिकता है। कार्यकर्ताओं ने कहा कि हम दो बार अपनी गुटबाजी के कारण इस लोक सभा सीट से चुनाव हार गए थे।इस गलती इस इस बार नहीं दुहरायेंगे और मिलजुलकर बिहटा की बहू मीसा भारती को जियायेंगे।इस अवसर पर उम्मीदवार मीसा भारती ने भी नरेंद्र मोदी व नीतीश सरकार को घेरते हुए अपनी भड़ास निकाली।उन्होंने कहा कि आज महिलाएं,दलित और गरीब अपने को असुरक्षित है।उन्होंने अपार समर्थन देने के लिये सबको दिल से आभार व्यक्त की।
बैठक में महागठबंधन की ओर से कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह,भाकपा माले के पूर्व सांसद रामेश्वर प्रसाद,वरिष्ठ नेता,गोपाल सिंह,लोक समता पार्टी के मनोज कुशवाहा,हम के अजय मांझी पूर्व केन्द्रीय मंत्री व राजद नेत्री कांति सिंह,जिला राजद अध्यक्ष देवनुमि सिंह यादव, प्रदेश राजद महासचिव अशोक गोप,संजीव राय,प्रदेश महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष आभा लता,महासचिव गीता पासवान आदि ने अपने विचार रखे तथा मीसा भारती को जिताने का संकल्प लिया।बैठक में शामिल अन्य स्थानीय नेताओं में उप प्रमुख कुणाल यादव, दयानंद यादव,अखिलेश यादव,विनोद यादव,अशोक हिंदुस्तानी,रामाशीष यादव,नन्हे यादव,सुरेंद्र यादव,मनेर राजद अध्यक्ष दिलीप यादव,रालोसपा के प्रखंड अध्यक्ष राजकिशोर वर्मा,महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष अन्नू देवी,अशोक यादव, मनोज यादव,वकील यादव,अवधेश यादव, साजन यादव,प्रो०के के सिंह,सुरेश यादव,नन्हे यादव त सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया।