पटना सिटी:- कंगन घाट पर देखने को मिला जहां आते-जाते राहगीरों ने ठंड से राहत पाने के लिए आग तापते देखे गए। तेज हवाओं का कनकनी व ठंड को इस कदर बढ़ाया कि लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। तेज रफ्तार बहती हवाओं ने तापमान को न्यूनतम पारा 11 डिग्री दर्ज किया गया है। पटना सिटी में शाम ढलते ही बाजारों में सन्नाटा पसरने लगा और सड़कों पर वाहन भी कम होने लगे। लोग अपने अपने घरों में दुबक गए। पटना सिटी में सड़क किनारे रहने वाले लोग अलाव ताप किसी तरह ठंड से बचने का प्रयास करते देखे गए।
वही चाय दुकानदारों एवं मजदूरों का कहना है कि इस बार प्रशासनिक व नगर निगम के द्वारा या किसी संस्थानों के द्वारा अलाव की व्यवस्था नहीं की गई है। चौक थाना अंतर्गत कंगन घाट पर ठेला चालक ने बताया इधर उधर से हम लोग लकड़ी एवं प्लास्टिक चुनकर ठंड से बचने के लिए अलाव जलाकर हाथ ताप रहे हैं, ठंड से बचने के लिए कंगन घाट पर देखने को मिला जहां आते-जाते राहगीरों ने भी ठंड से राहत पाने के लिए आग तापते देखे गए।
हिमालय क्षेत्र में हो रही बर्फबारी से प्रभावित पछुआ-उत्तरी हवा इन इलाकों में तेजी चल रही है. इससे कंपा देने वाली ठंड ने बिहार में प्रभावी ढंग से फिर दस्तक दे दी है. ठिठुरन और कनकनी भी महसूस की गयी़। प्रदेश के विभिन्न भागों में हवा की रफ्तार की वजह से ठंड में अंतर देखा गया़ है। ठंडी हवाओं से सबसे ज्यादा तापमान दक्षिणी बिहार का प्रभावित हुआ है।
Comments are closed.