पुलिस सप्ताह के पहले दिन मशरक बीआरसी भवन में थानाध्यक्ष मशरक पुलिस द्वारा आयोजित पेंटिंग प्रतियोगिता में दो सौ से अधिक छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में पुलिस इंस्पेक्टर मशरक उदय प्रताप सिंह , थानाध्यक्ष मशरक रत्नेश कुमार वर्मा एवं शिक्षक संजय कुमार सिंह ने प्रतिभागियों को सामाजिक कुरीतियों के तहत दहेज प्रथा , बाल विवाह, शराब बंदी , कोविड संक्रमण पर पेंटिंग बनाने को लेकर विस्तृत जानकारी देते हुए प्रोत्साहित किया। थाना पुलिस द्वारा उपलब्ध कराए गए चाट पेपर , कलर पेंसिल बॉक्स सहित अन्य सामग्री प्रतिभागियों को उपलब्ध कराया। पेंटिंग प्रतियोगिता में मशरक के सभी सीआरसी समन्वयक के देखरेख में गुरुकुल विद्यालय, उच्च विद्यालय मशरक, आदर्श मध्य विद्यालय , रामदेव मध्य विद्यालय, ब्राहिमपुर मध्य विद्यालय , हनुमानगंज मध्य विद्यालय, हॉली एंजल्स स्कूल, मध्य विद्यालय देवरिया सहित दर्जनों विद्यालय के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया । 7 सदस्यीय निर्णायक मंडल में सीओ मशरक ललित कुमार सिंह, थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा के अलावे शिक्षक संजय कुमार सिंह,बीआरपी रहमत अली मंसूरी,सीआरसी समन्वयक पिंटू रंजन , उप प्रमुख पति साहेब हुसैन , समाजसेवी इम्तियाज खान ,कुंदन सिंह थे।
कार्यक्रम को सफल बनाने में छोटा संजय , मुकुल सिंह , कमलकिशोर सिंह ,विजय कृष्ण त्रिपाठी , इरशाद खान , प्रमोद उपाध्याय सहित अन्य ने सहयोग किया । अंतिम परिणाम में गुरुकुल स्कूल के अभिषेक कुमार साहनी प्रथम, रवि यादव द्वितीय जबकि इसी स्कूल के ओमान गुप्ता एवं उच्य विद्यालय मशरक के मनीषा कुमारी की पेंटिंग ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। जबकि बेहतर पेंटिंग के लिए गुरुकुल की पल्लवी, अंकित, सुष्मिता , उच्च विद्यालय मशरक की अन्या कात्यानी, होली एंजल्स से प्रियम कुमार , सलोनी ,ब्राहिमपुर की नंदिनी, एएमवी स्कूल से अंशिका, आदर्श मध्य विद्यालय से सृष्टि , विद्या रानी सहित अन्य को सांत्वना पुरस्कार 26 फरवरी को देने की घोषणा हुई।