किशोर चौहान,बिहटा (पटना)।प्रखंड के महिला बाल ज्योति केंद्र में बुधवार को राष्ट्रीय जनता दल का संगनाठत्मक चुनाव गहमागहमी के साथ सम्पन्न हुआ।जिसमें राजकुमार उर्फ राजू यादव को पुनः निर्विरोध प्रखंड अध्यक्ष चुना गया।
चुनाव प्रक्रिया पर्वेक्षक अरुण यादव व सह पर्वेक्षक सूरज यादव के देखरेख में सम्पन्न हुआ।जिसमें प्रखंड के सभी पंचायतों के अध्यक्ष व डेलीगेटों ने हिस्सा लिया। चुनाव प्रक्रिया शुरू होते ही काफी गहमागहमी का माहौल रहा।जबकि इसमें किसी अन्य उम्मीदवार द्वारा नामांकन नहीं किये जाने के कारण राजू यादव को पुनः प्रखंड अध्यक्ष चुने जाने की घोषण पर्यवेक्षकों ने की।
चुनाव में शामिल रामानंद राम,राम नरेश राय सुरेश यादव, राजू रंजनअजय यादव,भोला यादव व सतेंद्र कुमार सहित दर्जनों राजद कार्यकताओं नें एक दूसरे को मिठाई खिलाकर राजू यादव को अध्यक्ष बनने पर बधाई दी।कार्यकर्ताओं ने कहा कि राजू यादव के नेतृत्व में राजद काफी मजबूत रहा है और आगे भी रहेगा। इस मौके पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी का जनाधार बढ़ाने के लिये वे कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।उन्होंने कायकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इनके सहयोग से पार्टी और आगे बढ़ता रहेगा।
Get real time updates directly on you device, subscribe now.





Comments

