बिहार न्यूज़ लाइव /सहरसा डेस्क: कोशी प्रक्षेत्र में समाजवादी आंदोलन के पुरोधा पूर्व विधायक स्व. परमेश्वर कुमर, राजनीतिक गुरु रहे पंडित कालेश्वर मंडल के ज्येष्ठ पुत्र अवकाश प्राप्त शिक्षक भुवनेश्वर मंडल के आकस्मिक निधन पर पूर्व सांसद आनंद मोहन के कनिष्ठ पुत्र अंशुमन मोहन आज मातमपुर्सी में उनके पैतृक गांव सरौनी (महिषी) पहुंचकर गहरी संवेदना व्यक्त की। अपनी शोक संवेदना में अंशुमन ने कहा कि आज़ादी और समाजवादी आंदोलन के दिनों से मेरे और मंडल के परिवार में आत्मीय संबंध रहे हैं। 1990 के बिहार विधानसभा चुनाव में मेरे पिता की महिषी से 65 हज़ार मतों से ऐतिहासिक जीत में इस परिवार का अविष्मरणीय योगदान किसी से छुपा नहीं है।
उन्होंने कहा कि स्व. भुवनेश्वर बाबू एक सरल और सहज व्यक्तित्व के सामाजिक कार्यकर्ता और आदर्श शिक्षक थे। उनके निधन से इलाके को जो अपूर्णीय क्षति हुई है, उसकी भरपाई निकट भविष्य में असंभव है। उन्होंने उनके अनुज विशेश्वर मंडल (विशो बाबू), महेश्वर बाबू और पुत्र पूर्व मुखिया ललित यादव सहित अन्य परिजनों से मिलकर ढाढस बंधाया और मृतात्मा को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की।
मातमपुर्सी में पूर्व प्रमुख सियाराम सिंह, पूर्व उप प्रमुख, नितिन ठाकुर, पूर्व सरपंच निशाकांत ठाकुर, राजकुमार चौधरी, शंभू सिंह, मधुकांत चौधरी, रमेश शाह, ओवेश पासवान,शंभू सिंह, संजय यादव, आकाश, संदीप सहित अन्य भी शामिल रहे। उक्त जानकारी फ्रेंड्स ऑफ आनंद के प्रवक्ता *पवन रजक* ने दी।
Comments are closed.