अर्जुन कुमार झा/समस्तीपुर/खानपुर: प्रखंड क्षेत्र के श्रीपुरगाहर पश्चिमी पंचायत के कामोपुर गांव में अचानक आग लगने से चार घर जलकर राख हो गया।
लोगों ने बताया कि आज दोपहर करीब एक बजे आग की लपटें निकली जब तक ग्रामीण आग बुझाने दौरे तब तक देखते ही देखते चार लोगों का घर जलकर खाक हो गया।
बता दें कि ग्रामीणों के काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।घटना की सूचना मिलते ही प्रखण्ड विकास पदाधिकारी गौरी कुमारी एवं स्थानीय जिलापार्षद स्वर्णिमा सिंह घटना स्थल पर पहुँच जायजा लिया एवं आपदा की स्थिति में सरकार से मिलने वाली लाभ दिलाने का भरोसा दिलाया।
आगजनी में शिवशम्भू पासवान, भाग्य नारायन पासवान,मोती पासवान एवं रामवृक्ष पासवान का घर एवं घरों में रखे अनाज,कपड़ा,बर्तन,भूसा सहित अन्य सामग्री जल कर राख हो गया।आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर सरपंच कुशेश्वर पासवान,उप मुखिया बैजनाथ राय,शिक्षक लाल बाबू,अजय कुमार पासवान आदि उपस्थित थे।