प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी,प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी एवं जिलापार्षद ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर कार्यक्रम का किया शुभारंभ।
अर्जुन कुमार झा/समस्तीपुर:खानपुर प्रखण्ड मुख्यालय के प्रागंण में सोमवार को सरकारी स्कूलों में नामांकन के लिए प्रवेशोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की शुरूआत प्रखण्ड विकास पदाधिकारी गौरी कुमारी, अंचलाधिकारी रंजन कुमार दिवाकर,जिलापार्षद स्वर्णिमा सिंह,प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी लक्ष्मी कुमारी ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर स्कूली बच्चों को साइकिल रैली को रवाना किया।
बता दें कि साइकिल रैली प्रखण्ड मुख्यालय से शुरू होकर विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए खानपुर बाजार तक आयी।जहाँ एक सभा का आयोजन किया गया जिसे सम्बोधित करते हुए प्रखण्ड विकास पदाधिकारी गौरी कुमारी ने कहा कि बच्चे देश के भविष्य हैं।इनका नामांकन विद्यालय में आवश्यक है।क्योंकि एक शिक्षित व्यक्ति ही विकसित राष्ट्र का निर्माण कर सकता है।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए स्थानीय जिलापार्षद स्वर्णिमा सिंह ने कहा कि कोरोना काल में बच्चों की पढ़ाई पूरी तरह से ठप्प हो गया था।इससे उनके भविष्य खतरे में पर गयी थी।उन्होंने कहा कि सरकार ने नामांकन पखवाड़े की शुरूआत की है।समाज के सभी वर्गों के अविभावकों को इसका लाभ लेने की जरूरत है।उन्होंने कहा कि 06 से 14 वर्ष के सभी बच्चों का नामांकन विद्यालय में हो इसके लिए शिक्षक को भी प्रयास करते रहना चाहिए।
मौके पर पूर्व मुखिया शिव नारायण राय, बीआर पी शैलेन्द्र कुमार झा,राजीव कुमार झा,संकुल समन्वयक राम प्रवेश राय,परमानंद सहनी,शिक्षक लाल बाबू,महेश प्रसाद यादव, रूदल कुमार,उमेश दास आदि उपस्थित थे।