समस्तीपुर:पटोरी के शिउरा गांव में किराना दुकानदार को अपराधियों ने गोली मार किया घायल
* पीड़ित परिवार मे दहशत का माहौल । * घटनास्थल पर स्थानीय प्रशासन द्वारा कैम्प जारी।
शाहपुर पटोरी से उदय कुमार की रिपोर्ट ✒
पटोरी थाना क्षेत्र के शिउरा गांव में रविवार की रात लगभग 2:45 बजे अपराधियों ने किराना दुकानदार चंद्रिका प्रसाद के 30 वर्षीय पुत्र अविनाश कुमार को गोली मारकर घायल कर दिया । गोली की आवाज पर जग परिवार एवं आसपास के लोगों ने उसे अनुमंडलीय अस्पताल लाया । जहां के चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज हेतु पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया ।
घटना घटना के संबंध में बताया जाता है कि पीड़ित अपने घर से सटे दुकान के आगे सोया हुआ था कि एक मोटरसाइकिल से तीन की संख्या मे आए अपराधियों ने गोली मार कर भाग निकला । घटना की सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया ।
वही सोमवार की अहले सुबह से घटनास्थल पर एसडीओ मोहम्मद शफीक, डीएसपी विजय कुमार, बीडीओ नवकंज कुमार, चंदन कुमार एवं थानाध्यक्ष श्री कुमार के संयुक्त नेतृत्व में घटनास्थल पर कैंप किया जा रहा है । वहीं दूसरी ओर भाजपा नेता राजेश कुमार सिंह ने स्थानीय प्रशासन से घटना से सम्बंधित जांच की मांग की है । उक्त जानकारी थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार ने दी ।