■ बीपीएल परिवार, विधवा, भूतपूर्व सैनिक, बरिष्ठ नागरिकों को निःशुल्क किया जाएगा इलाज : स्वीटी प्रिया
दलसिंहसराय (समस्तीपुर ) । बुद्धा इंटरनेशनल एजुकेशनल एण्ड शोसल वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा संचालित रामपुर जलालपुर स्थित ऑक्सीजन हॉस्पिटल का उद्घाटन आगामी 28 फरवरी 2021 दिन रविवार को किये जाने की जानकारी ट्रस्ट के सचिव सह पत्रकार राम सेवक सिंह ने दी है ।
श्री सिंह ने बताया कि ट्रस्ट की ओर से बीपीएल परिवार , विधवा, बरिष्ठ नागरिकों एतव भूतपूर्व सैनिकों को निः शुल्क इलाज अनुशंसा के आधार पर किया जाएगा ।
वहीं हॉस्पिटल प्रबंधक स ह जदयू नेत्री स्वीटी प्रिया ने बताया कि 24 घण्टे मरीजों को इमरजेंसी सेवा प्रदान की जाएगी । यहां आईसीयू ,एनआईसीयू , एक्सरे, सिटी स्कैन , लेप्रोस्कोपी सर्जरी, जेनरल सर्जरी , पैथोलॉजी , ईसीजी समेत ओपीडी की योग्य चिकित्सकों द्वारा किया जाएगा ।