सारण: अमूल्य धरोहर है वृक्ष बलिदान दिवस के अवसर सभी लगाए वृक्ष बलिदान दिवस पर सच्ची श्रद्धांजलि – जनार्दन सिंह
बिहार न्यूज़ लाइव डेस्क:
आज भारतीय जनता पार्टी द्वारा श्री श्यामा प्रसाद मुखर्जी के पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम में वृक्षारोपण के बाद छपरा परिसदन भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी के सपने को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरे कर रहे हैं
भारतीय जनता पार्टी उनके बलिदान दिवस के अवसर पर पूरे देश में वृक्षारोपण कर रही है सभी कार्यकर्ता अपनी सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं वृक्ष जीवन के लिए अमूल्य है और धरती की धरोहर वृक्ष ही जीवन है और वृक्षारोपण ही सच्ची श्रद्धांजलि है श्यामा प्रसाद मुखर्जी के लिए उनके आदर्शों उनके मूल्यों को अपनाकर आज देश पूरे विश्व में एक महाशक्ति के रूप में उभर रहा भारतीय जनता पार्टी उनके सपनों को पूरा करने के लिए वचनबद्ध है, भाजपा के प्रवक्ता विवेक कुमार सिंह ने कहा कि आज भारतीय जनता पार्टी छपरा के द्वारा सारण में बलिदान दिवस के अवसर पर कार्यकर्ताओं द्वारा एवं अधिकारियों द्वारा वृक्षारोपण किया जा रहा
आज सभी मंडलों में श्री श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर सभी जगह पर वृक्षारोपण किया गया आज के इस कार्यक्रम में जनार्दन सिंह सिग्रीवाल के साथ प्रवक्ता विवेक कुमार सिंह, युवा मोर्चा के क्षेत्रीय प्रभारी चरणदास, प्रदेश कार्यसमिति अवधेश कुमार , सर्वजीत ओझा ,गौरव कुमार ,अंकुर कुमार ,अमरजीत कुमार सिंह, राजनाथ सिंह राजू, वीरेंद्र कुमार सिंह ,अश्वनी कुमार सिंह ,राजेश कुमार सिंह जिला मंत्री बलवंत कुमार सिंह,,सहित भारतीय जनता पार्टी के दर्जनों कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी पर सदन में उपस्थित थे।।