सारण: माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला स्तरीय चुनाव को लेकर नियोजित शिक्षकों की एक टीम अमनौर, तरैया ,इसुआपुर, एवं मरोड़ा प्रखंड का दौरा किया।
बिहार न्यूज़ लाइव डेस्क:
सारण जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला स्तरीय चुनाव को लेकर नियोजित शिक्षकों की एक टीम अमनौर, तरैया ,इसुआपुर, एवं मरोड़ा प्रखंड का दौरा किया। सभी प्रखंडों में अवस्थित माध्यमिक ,उच्च माध्यमिक विद्यालयों में चारों तरफ एक ही आवाज गूंज रही थी इस बार नियोजित शिक्षक ही जिला का कमान संभालेंगे ।नियोजित शिक्षकों की जत्था जैसे जैसे अन्य विद्यालयों में पहुंच रही थी वैसे वैसे अति उत्साहित होकर शिक्षक एक स्वर में ऊंची आवाज उठा कर एक नारा दिया की शिक्षक एकता जिंदाबाद ,नियोजित एकता जिंदाबाद ।
तमाम शिक्षक साथियों ने स्पष्ट रूप से नियमित शिक्षकों को चेताया कि हमारी संख्या जिला में 90% है और आप की संख्या 10% है तो आप कुर्सी के हकदार नहीं हैं तमाम समस्या नियोजित शिक्षकों की है और हम सभी एकजुट हो गए हैं नियमित को पद की लोलुपता जिस प्रकार झलक रहे हैं इसे हम सभी नियोजित शिक्षक कभी पूरा होने नहीं देंगे ऐसा कहना प्रखंड के तमाम नियोजित शिक्षकों का था।
सर्वसम्मति बनी कि ऐसे नियमित शिक्षक जो हमारे तमाम नियोजित शिक्षकों को बरगलाने का काम करेंगे उसका पुरजोर जवाब हम सभी मत देकर जिला के चुनाव में दिखा देंगे कि हमारी चट्टानी एकता कायम है। नियोजित शिक्षकों के चुनाव अभियान में मुख्य रूप से ज्योति भूषण सिंह रविंद्र प्रसाद आशुतोष मिश्रा चंदन कुमार सुनील कुमार उत्तम कुमार युवराजजितेन्द्र राम सुजीत कुमार आदि थे ।
Comments are closed.