बिहार न्यूज़ लाइव /छपरा सारण डेस्क: सदर सारण जिले की पुलिस के द्वारा पुलिस कप्तान संतोष कुमार के दिशा निर्देश में पिछले 48 घंटे के अंतर्गत अभियान चलाकार कुल 99 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई है।
इस दौरान विशेष अभियान के तहत 20 शराब की भट्टियों को ध्वस्त करते हुए 10500 लीटर महुआ द्वारा अर्ध निर्मित शराब भी विनाश किया गया है। वहीं हत्या या हत्या के प्रयास के कांड में 20 एवं मद्य निषेध के कांड में कुल 29 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है एवं 1371 लीटर अवैध शराब भी जप्त किया गया है ।
इसके तहत अभियुक्तों के पास से एक मोटरसाइकिल एक मोबाइल फोन भी जप्त किया गया है । मसरख थाना के अंतर्गत गुप्त सूचना के आधार पर सिसई गांव में छापामारी कर 900लीटर स्प्रिट शराब जप्त किया गया है। वही 3660 रूपए नकद भी जब किए गए हैं तथा वाहन चेकिंग के दौरान ₹71500 जुर्माना वसूल किया गया है।
Comments are closed.