बिहार न्यूज़ लाइव डेस्क:
मढ़ौरा (ग्रामीण)थानाध्यक्ष के नेतृत्व में स्थानीय पुलिस ने कई जगहें पर छापामारी करके मढ़ौरा में हो रहे लगातार मोटरसाइकिल चोरी मामले का पर्दाफाश किया है इस दौरान पुलिस ने मौके से सात चोरी के मोटरसाइकिल के साथ छः लोगों को हिरासत में लिया है जिनको बुधवार को पुलिस ने जेल भेज दिया ।
बुधवार को पत्रकारो से बातचीत के दौरान एसडीपीओ इंद्रजीत बैठा ने बताया कि थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली थी कि तेजपुरवां निवासी रवि कुमार एवं धीरज सिंह एक चोरी की स्पेलेंडर मोटरसाइकिल बेचने के फिराक है जिसके बाद छापामारी करके दोनों व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया तो मौके से बिना रजिस्ट्रेशन के एक मोटरसाइकिल जप्त किया गया पूछताछ के दौरान उन्होंने बताया कि जिसमें इनके अतिरिक्त कई लोग अन्य शामिल हैं जो कई जिला के अलावे तरैयां, अमनौर, गौरा ओपी,इसुआपुर ,डेरनी ,मुफ्फसील, अवतार नगर,मशरख आदि जगहों पर मोटरसाइकिल की चोरी व बिक्री करते हैं । हमलोग के द्वारा अन्य सदस्यों के साथ मिलकर एक स्पेलेंडर प्लस मोटरसाइकिल नेथुआ के रजेश राय को ,एक स्पेलेंडर प्लस मोटरसाइकिल चनना के धीरज कुमार सिंह उर्फ आर्या को ,एक बाइक बलडिहा के शहाबुद्दीन को ,
एक पैशन प्रो मोटरसाइकिल गरखा थानाक्षेत्र के पथरा निवासी मुकेश कुमार व संजय यादव की मदद से भुआलपुर निवासी अशोक राम को बेचा गया है पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के निशानदेही पर छापामारी करके सात मोटरसाइकिल को मौके से बरामद किया गया जबकी दोनों अपराधियों के समेत छः लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिनमें दोनों गिरफ्तार अपराधियों के अलावे धीरज कुमार सिंह उर्फ आर्या ,बलडिहा निवासी शहाबुद्दीन,गरखा थाना के पथरा निवासी मुकेश कुमार व संजय यादव को गिरफ्तार किया गया है इस मामले में कुल पंद्रह लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कि गई