बिहार न्यूज़ लाइव डेस्क:
मढ़ौरा ( एस एन बी). शिल्हौरी शिव मंदिर में नया न्यास समिति के गठन के लिए बिहार धार्मिक न्यास पर्षद ने अधिसूचना जारी करते हुए अनुमंडल पदाधिकारी को न्यास समिति का अध्यक्ष घोषित करते हुए ग्यारह सदस्यीय समिति का गठन किया है .जिसके लिए अनुमंडल पदाधिकारी के कार्यालय प्रकोष्ठ एसडीओ की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई. न्यास पर्षद के अधिसूचना के आलोक में बैठक के प्रारंभ में बैठक अनुमंडल पदाधिकारी योगेन्द्र कुमार ने अधिसूचना को पढ़ कर सदस्यों को सुनाया.
समिति में घोषित तीन सदस्यों के इस्तीफे की बात सामने आयी.जिसके बारे में न्यास पार्षद से अनुमति लेने का प्रस्ताव लिया गया.आगामी सावन महीने के मंदिर में लगने वाले मेले की सुरक्षा को लेकर भी प्रस्ताव लिया गया.इसके लिए प्रशासनिक स्तर से तीन मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल की तैनाती का प्रस्ताव लिया गया .कुछ घोषित सदस्यों के मनोनयन का विरोध किए जाने पर प्रस्ताव लिया गया कि सभी सदस्यों से आधार कार्ड ,
आवासीय प्रमाण पत्र एवं एफिडेविट लिया जाएगा.बैठक में अंचल पदाधिकारी रवि शंकर पाण्डेय ,ब्रज किशोर सिंह ,देवेन्द्र प्र यादव ,जितेंद्र कुमार ,संजय सिंह,शशि भूषण प्रसाद , धर्मेन्द्र उपाध्याय ,सुरेन्द्र सिंह,सर्वेश्वर उपाध्याय ,वीर कुअर सिंह सहित अन्य उपस्थित हुए.अंत में सावन के मेले की तैयारी शुरू करने का प्रस्ताव लेने के साथ धन्यवाद ज्ञापन कर बैठक की कार्यवाही समाप्त हुई .
Comments are closed.