बिहार न्यूज़ लाइव डेस्क:
रसूलपुर /एकमा।सारण जिले मशहूर लोकगायक रामेश्वर गोप के गीतों का प्रसारण आकाशवाणी पटना से 23 जुलाई गुरुवार को दिन के दोपहर 12 बजे से होगा।इसी सप्ताह आकाशवाणी पटना के स्टूडियो में गोप के आधे दर्जन पारम्परिक भोजपुरी लोकगीतों का ध्वनांकन किया गया था।
आकाशवाणी पटना के साथ डीटीएच व मोबाइल पर न्यूज आन एआइआर एप पर भी प्रसारण सुनने की सुविधा है।आकाशवाणी बी उच्च श्रेणी के लोक गायक गोप के अनुसार शिवभजन ,पूर्वी, निर्गुन गीतों के साथ झूमर व कृषि गीतों का डिजिटल रिकार्डिंग सम्मानित श्रोताओं को सुनने को मिलेंगे।आकाशवाणी पर गायन के लिए
डा बीरेन्द्र नारायण यादव, प्रो डा लालबाबू यादव, शिक्षक नेता विद्या सागर विद्यार्थी ,योगेन्द्र शर्मा, पत्रकार मोतीचन्द प्रसाद ,देवेन्द्र सिंह ,देव शर्मा,डा विद्या भूषण श्रीवास्तव,स्थानीय मुखिया मिथिलेश प्रसाद सुनील कुमार मनोज सिंह आदि शुभचिंतक व प्रशंसकों ने गायक गोप को बधाइयां दी है।