अमनौर (सारण):प्रखण्ड के मनोरपुर पंचायत के खासपट्टी यादव टोला के वार्ड नम्बर एक में गुरुवार को नल जल से वंचित ग्रामीणों ने आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया।ग्रामीण पंचायत के जन प्रतिनिधियों व अधिकारियों के बिरुद्ध काफी नाराज थे।इनका आरोप है की कार्य प्रारम्भ के दो वर्ष बीत गए,पर आज तक नल से जल नही टपका, कार्य शुरू हुआ तो लोगो को स्वच्छ पेय जल मिलने की काफी उम्मीद थी।कार्य क्यों पूरा नही हुआ कुछ समझ मे नही आता,मुखिया जी वार्ड को वार्ड मुखिया जी को दोसी बनाते है।मिली जानकारी के अनुसार जहां सरकार ने पंचायत हरेक वार्ड को स्वच्छ पेयजल आपूर्ति को लेकर नल -जल योजना शुरू की ।
सभी वार्ड को लगभग 12 -12 लाख रूपये आवंटित की ।ताकि हर घर को नल का जल मिल सके ।पर ऐसा होता नहीं दीख रहा है ।अधिकारियों से शिकायत करने पर कोई एक्शन नही लिया जाता है।अधिकत्तर वार्डों में नल -जल योजना का बुरा हाल है ।
प्रदर्शन करने वालो में रामचन्द्र राय , अशोक राय , लालबहादूर राय , फूलपातो देवी , शिवपातो कुंअर , गीता देवि , धनेशरी देवी , जानकी देवी , वकील राय , बच्चू राय , शिवकुमार राय व लक्षुमण राय आदि सहित दर्जनों महिला -पुरूष शामिल थे। इस मामले में वार्ड सदस्या सुनीता देवी ने बताया कार्य जल्द ही पूर्ण करा दिया जायगा । पानी टंकी लगाकर जलापूर्ति शुरू कर दी जायगी ।इधर बीडीओ ने कहा शिकायत की जांच कर कार्रवाई की जायगी ।