सुलतानगंज: ग्राम पंचायत भीरखुर्द के पंचायत भवन में महिला कृषकों के साथ कृषि सलाहकार राजीव कुमार के उपस्थिति में मुखिया संजीव कुमार सुमन की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया.
बैठक में कृषि अंतर्गत फलदार वृक्ष एवं सब्जियों की खेती पर बल दिया गया.साथ ही आश्वासन भी दिया गया कि जहां तक संभव होगा कृषकों को सरकारी स्तर से लाभ पहुंचाने का प्रयास किया जायेगा.महिलाओं ने कार्यक्रम मे अपनी बातो को रखा. जिसका समाधान भी किया गया. बैठक में कृषि संबंधी बातों की जानकारी के साथ नये नये तकनीकी के साथ फसलों से संबंधित जानकारी दी गयी. जिसमे सब्जी की खेती पर ज्यादा जोर दिया गया.
महिलाओ ने भी संबंधित कार्यों में आने वाली परेशानी और समस्याओं को लेकर कृषि सलाहकार के साथ विचार विमर्श किया. कार्यपालक सहायक प्रवीण कुमार ने सभी बातो को ध्यान पूर्वक सुनकर सूचीबद्ध करते हुए संपूर्ण जानकारी कृषि सलाहकार को सौंपा. प्रखंड कोऑर्डिनेटर प्रशांत ने भी बैठक मे कई जानकारी दिया.महिला गायत्री देवी, शालिनी, शाम्भवी, शोभा देवी,मधु देवी,अदिति, सुशीला देवी,पूनम देवी, प्रतिमा देवी आदि कई महिला किसान मौजूद थे.