वैशाली :जिला पदाधिकारी उदिता सिंह की अध्यक्षता में महाराष्ट्र से आ रहा ट्रेन के यात्रियों की जांच संबंधी बैठक हुई। इस बैठक में उप विकास आयुक्त ,वैशाली , अपर समाहर्ता ,वैशाली , डिविज़नल कमर्शियल मैनेजर ( ईसीआर) , डी पी एम स्वास्थ्य आदि उपस्तिथ थे। महाराष्ट्र से पांच ट्रेन आएगा।
रेलवे जंक्शन हाजीपुर के प्लेटफार्म नंबर चार की व्यवस्था कार्यपालक पदाधिकारी , हाजीपुरा के द्वारा की जाएगी । सिविल सर्जन, वैशाली द्वारा टेस्टिंग की व्यवस्था की जाएगी ।
वरीय पदाधिकारी , डॉक्टर , फ्रंट लाइन वर्कर की प्रतिनुक्ति तीन शिफ्ट में लगायी जाएगीं। ट्रेन से आ रहे यात्रियों के बारे में टीटीई के द्वारा उनके बोर्डिंग स्थान की जानकारी दी जाएगी । रेलवे जंक्शन पर जाँच में नेगेटिव आये व्यक्ति को नेगेटिव दर्शाता हुआ सर्टिफिकेट एवं क्या करना है या क्या नहीं करना है का पंफलेट दिया जाएगा । जाँचोंपरांत पोजिटिव आये यात्री कोविड क्वारंटाइन सेंटर पर जाएंगे या होम क्वारंटाइन में भेजे जाएंगे ।