किशोर चौहान,बिहटा (पटना)।दानापुर रेल मंडल के गांधी हाल्ट के समीप शुक्रवार की देर शाम 63220 डाउन रघुनाथपुर-पटना मेमू सवारी गाड़ी से गिरकर दानापुर का एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया।इस हादसे में उसके दाये पैर का एड़ी कट गया।
स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना बिहटा जीआरपी को दी।साथ ही उसे आनन-फानन बिहटा रेफरल अस्पताल ले आये।जहाँ से प्राथमिक उपचार के बाद उसे पटना रेफर किया गया है।
जीआरपी प्रभारी सूर्यदयाल सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि जख्मी दानापुर के मुबारकपुर वार्ड संख्या- 7 निवासी दीनदयाल साव के 30 वर्षीय पुत्र विट्टू साव है।उसके दाहिने पैर की एड़ी कटने के साथ-साथ शरीर मे चोट व गहरा दर्द है।उसे बेहतर इलाज के लिये पटना रेफर किया गया है।
Get real time updates directly on you device, subscribe now.





Comments

